English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. कभी अपने फनी वीडियो तो कभी फिटनेस वीडियो को फैन्स के बीच शेयर कर सुर्खियां बटोरती हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने डांस वीडियो से भी खूब चर्चा में रहती हैं. उनका एक थ्रोबैक डांस वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Dance) मशहूर डांसर धर्मेश (Dharmesh) संग ‘चुरा के दिल मेरा’ (Chura Ke Dil Mera) सॉन्ग पर धमाकेदार डांस कर रही हैं.

Also read:  नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के रोका सेरेमनी का Video हुआ वायरल, पिंक ड्रेस में ढोल पर यूं डांस करती आईं नजर

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का यह वीडियो उनके शो सुपर डांसर चैप्टर 2 (Super Dancer Chapter 2) के सेट का है. शो पर धर्मेश (Dharmesh) मेहमान बनकर पहुंचे थे. इसी दौरान दर्शकों की फरमाइश पर दोनों ने एक साथ धमाकेदार डांस किया. वीडियो को 1 करोड़ 76 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सेट इंडिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर वीडियो को पोस्ट किया गया है.

Also read:  नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के लिए जाहिर किया प्यार, दोनों के रोका सेरेमनी की Photos हुईं Viral

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ‘हंगामा 2’ और ‘निकम्मा’ के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. जहां ‘हंगामा 2 (Hungama 2)’ में एक्ट्रेस परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ दिखाई देंगी तो वहीं निकम्मा में एक्ट्रेस अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया के साथ अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी. ‘हंगामा 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. फिल्मों से इतर शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फिटनेस से जुड़ी चीजें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर करती हैं.