English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-07-20 192945

अगर आप मुबंई, श‍िर्डी और त‍िरूपत‍ि बालाजी के ल‍िए रेलसफर की योजना बना रहे हैं तो रेलवे ने आपकी सुव‍िधा के ल‍िए बड़ा फैसला ल‍िया है।

रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुव‍िधा के ल‍िए खासकर बान्द्रा टर्मिनस, साईनगर शिर्डी एवं तिरूपति के लिए संचाल‍ित चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि में तीन माह बढ़ोतरी का न‍िर्णय ल‍िया है। इस फैसले से बड़ी संख्‍या में रेलयात्र‍ियों का ट्रेन सफर सुगम और आरामदायक बन सकेगा।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के मुताब‍िक बान्द्रा टर्मिनस, साईनगर शिर्डी एवं तिरूपति के लिए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में तीन माह का व‍िस्‍तार द‍िया जा रहा है ज‍िसका यात्र‍ियों को बड़ा फायदा म‍िलेगा जोक‍ि न‍िम्‍नानुसार लागू रहेगा:-

Also read:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से सभी को चौंका दिया, आजादपुर मंडी पहुंचकर सब्जियों के रेट को लेकर लोगों से की बातचीत

1. ट्रेन संख्या 09723/09724, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जयपुर से दिनांक 03.08.22 से 26.10.22 (13 ट्रिप) तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 04.08.22 से 27.10.22 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।

2. ट्रेन संख्या 09739/09740, ढेहर का बालाजी-साईनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में ढेहर का बालाजी से दिनांक 05.08.22 से 28.10.22 (13 ट्रिप) तक एवं साईनगर शिर्डी से दिनांक 07.08.22 से 30.10.22 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।

Also read:  IGL ने बुधवार को PNG की किमतों में बढ़ोतरी की है, अप्रैल में दो बार PNG की किमतों में दो बार बढ़ोतरी हुई है,

3. ट्रेन संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 07.08.22 से 30.10.22 (13 ट्रिप) तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08.08.22 से 31.10.22 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।

4. ट्रेन संख्या 09715/09716, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरूपति-ढेहर का बालाजी (जयपुर) सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में ढेहर का बालाजी से दिनांक 06.08.22 से 29.10.22 (13 ट्रिप) तक एवं तिरूपति से दिनांक 09.08.22 से 25.10.22 तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

Also read:  मुंबई में दो बदमाशों ने एटीम लूटने के बाद लगाई आग, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

रेलवे ने साफ और स्‍पष्‍ट किया है क‍ि इन रेलसेवाओं को अवध‍ि व‍िस्‍तार देने से इनके संचालन समय एवं ठहराव में क‍िसी तरह का कोई बदलाव नहीं क‍िया जा रहा है। यह सभी पूर्ववत् की भांति ही रहेंगे।