English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-01 081107

आज 1 अप्रैल 2022 है और आज से नया वित्तीय वर्ष 2022-23 शुरू हो गया है। इसी बीच तेल और पेट्रोलियम कंपनियों (petroleum companies) ने महंगाई का जोरदार झटका देते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर (lpg gas cylinder) की कीमतों में 250 रुपये की वृद्धि की है।

 

लेकिन राहत की बात यह है कि कीमतों में यह बढ़ोतरी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (cooking gas cylinder) में नहीं, बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) में हुई है।

Also read:  महाराष्ट्र सरकार ने सख्त किए कोरोना प्रतिबंध, जाने नई गाइडलाइन

इसलिए घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत है। बता दें कि पिछले महीने 22 मार्च को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (gas cylinder price) में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि वाणिज्यिक गैस सिलेंडर सस्ता हो गया था। देश की सबसे बड़ी तेल की कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने 19 किलो के वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत में 250 रुपये की वृद्धि की है।

Also read:  24x7 लगवा सकती है कोरोना का टीका : डॉ हर्षवर्धन

दिल्ली में 19 किलो कमर्शियल गैस (commercial gas) की कीमत 2,253 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 2,003.50 रुपये थी। वही कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2351.5 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 2,087 रुपये थी। इसके अलावा मुंबई में कमर्शियल गैस की कीमत 2,205 रुपये हो गई है। पहले कीमत 1,995 रुपये थी। वहीं चेन्नई की बात करें तो यहां 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2,406 रुपये हो गई। पहले कीमत 2137.5 रुपये थी।

Also read:  कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर चर्च में तोड़फोड़ धार्मिक पुस्तकों में लगाई आग, अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज