English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-12-21 103405

लगातार गिर रहे तापमान और कड़कड़ाती ठंड के बीच जब मंगलवार की रात के 12 बजे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सड़कों पर निकल गए। तेजस्वी सबसे पहले सड़क के किनारे सो रहे गरीबों का हाल जाना और जरूरतमंदों को कंबल भी बांटे।

 

तेजस्वी यादव को देख कई लोगों को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की याद आ गई। दरअसल, जब लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे तो वे भी कई बार अचानक ही जनता के बीच पहुंच जाते थे।

Also read:  यूपी-बिहार में गहराने लगा सूखाड़ का संकट, मौसम विभाग ने दी राहत भरी खबर यूपी-बिहार में जल्द होगी बारिश

तेजस्वी यादव से कंबल मिलने के बाद रामनाथ राय नाम के व्यक्ति ने बताया कि पहले लालू जी भी ऐसे ही रात में निकलते थे और गरीबों के बीच जाकर हाल जानते थे। तेजस्वी के साथ पटना के कई इलाकों में लिए गए जायजा के दौरान नगर आयुक्त अनिमेष पराशर भी मौजूद रहे।

तेजस्वी ने सुविधाएं बढ़ाने का दिया निर्देश

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बीती रात नगर विकास मंत्री के रूप में औचक निरीक्षण करते हुए रैन बसेरों का जायजा लिया। साथ ही रात में होने वाली साफ-सफाई की व्यवस्था भी देखी। तेजस्वी ने निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पहचान पत्र के साथ रैन बसेरों में निःशुल्क रहने की इजाजत मिलनी चाहिए। महिलाओं के लिए अलग से रैन बसेरा बनवाने का भी निर्देश तेजस्वी ने दिया।

Also read:  रिषभ पंत ने रचा इतिहास, टेस्ट में लगाई सबसे तेज सेंचुरी

पटना की सड़कों पर गरीबों को कंबल बांटते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

पटना शहर में बने पुलों के किनारे खुले आसमान में सो रहे लोगों के बीच गए तो लोगों ने शेड की मांग की। तेजस्वी ने फौरन नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए पुलों के नीचे खाली जगह पर अस्थाई रैन बसेरा बनवाने का निर्देश दिया। रैन बसेरों में दिए जा रहे साफ पानी और हाई फाई की सुविधा को लेकर खुशी जताई।

Also read:  अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी से गुजरात की तरफ बढ़ रहा, 15 जून को वह गुजरात के समुद्री तट से टकराएगा