English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-02-23 151227

चार वकीलों को मद्रास और इलाहाबाद हाईकोर्ट में एडिश्नल जज नियुक्ति किया गया है। कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन वकीलों को एडिश्नल जज बनाया गया है उनमें प्रशांत कुमार, मनजीवे शुक्ला, अरुण कुमार सिंह देशवाल और वेंकटचारी लक्ष्मीनारायण का नाम शामिल है।

 

Also read:  बिरला ने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की कार्यकारी समिति की बैठक में कहा- बातचीत और राजनयिक चर्चा से हो अंतरराष्ट्रीय मुद्दों का समाधान

प्रशांत कुमार, मनजीवे शुक्ला और अरुण कुमार सिंह देशवाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट में एडिश्नल जज बनाया गया है। वहीं वेंकटचारी लक्ष्मीनारायण को मद्रास हाईकोर्ट में बतौर एडिश्नल जज नियुक्ति दी गई है।

दो साल के लिए इनकी एडिश्नल जज के पद पर नियुक्ति हुई है। इसके बाद इन्हें स्थायी जज बनाया जाएगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बीती 17 जनवरी को इन चारों के अलावा छह अन्य वकीलों को एडिश्नल जज बनाने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी। इनमें से छह नामों के कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने बीते दिनों मंजूरी दे दी थी। अब इन चारों के नामों को भी मंजूरी दे दी गई है। वेंकटचारी लक्ष्मीनारायण को एडिश्नल जज बनाए जाने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने विक्टोरिया गौरी के नाम के साथ ही सरकार को भेजी थी। विक्टोरिया गौरी के नाम को सरकार ने पहले ही मंजूरी दे दी थी। जिस पर विवाद भी हुआ था।

Also read:  5000 करोड़ रुपये की लागत से बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 बनकर तैयार