English മലയാളം

Blog

आगरा: 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा में स्थित ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल (Taj Mahal) को आज (गुरुवार, 4 मार्च) को अचानक बंद कर दिया गया. ताजमहल के अंदर विस्फोटक की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ और यूपी पुलिस के जवानों ने ताजमहल में मौजूद पर्यटकों को आनन-फानन में बाहर निकाला और फौरन ताजमहल के दोनों दरवाजों को बंद कर दिया. किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर वहां विस्फोटक रखने की सूचना दी थी. फिलहाल पुलिस फोन कॉल की जांच कर रही है.

Also read:  यूपी में जेई की हैवानियत आई सामने, लाइनमैन के तबादले के लिए पत्नी को भेजने को कहा

विश्व धरोहर में विस्फोटक की सचूना से वहां हड़कंप मच गया. सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल पूरे ताजमहल परिसर को चेक किया जा रहा है. सभी पर्यटकों को बाहर निकाला जा चुका है. इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आ सका है.

Also read:  NSA अजीत डोभाल के घर पर संदिग्ध शख्स ने घुसपैठ की कोशिश, शख्स को रोककर हिरासत में लिया

आगरा के एसपी (प्रोटोकॉल) शिव राम यादव ने ANI को बताया, “हमें नियंत्रण कक्ष से जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति ने उन्हें यह कहते हुए फोन किया था कि सैन्य भर्तियों में विसंगतियां हैं और उसे भर्ती नहीं किया गया है. उसी ने बताया कि ताजमहल परिसर में एक बम रखा गया है जो जल्द ही फटने वाला है.” यादव ने बताया कि  ताजमहल के आसपास सुरक्षा जांच की जा रही है.

Also read:  UP में महिला डॉक्टर की घर में घुसकर चाकू से हत्या, दूसरे कमरे में मौजूद बच्चों पर भी अटैक

यूपी पुलिस की हेल्पलाइन 112 नंबर पर ये फोन कॉल आई थी. पुलिस ने कॉल ट्रेस कर लिया है. ये फिरोजबाद से आई थी. हालांकि, फोन कॉल करने वाले की अभी पहचान नहीं हो सकी है.