English മലയാളം

Blog

Screenshot 2021-12-18 132326

मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए राज्य में शीतलहर की चेतावनी दी है। इस दौरान राज्य के ज्यादातर जिलों में आंशिक बादल छाए रहने के कारण धूप नहीं आने, धुंध और पाला पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि, शीतलहर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट आने की संभावना है। इसे देखते हुए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शीतलहर के दौरान सुबह और शाम के समय सर्दी बढ़ने की संभावना के चलते सामान्य जनजीवन में असर पड़ने की संभावना है।

Also read:  अमित शाह दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर, सीआरपीएफ स्थापना दिवस परेड को करेंगे संबोधित

इस दौरान मैदानी व पर्वतीय इलाकों में रात को पाला पड़ने से ठंड बढ़ेगी और पहाड़ की पाला गिरने वाली ढलानों में वाहनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने सभी जिलों को शीत लहर व पाला पड़ने की स्थिति में एहतियात बरतने को कहा है। राज्य में शुक्रवार को सबसे कम तापमान रानीचौरी में माइनस 2.7, मुक्तेश्वर में 0.2, मसूरी 0.9, पिथौरागढ़ 0.9, नई टिहरी 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।