English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-09-28 185032

प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन निर्माण के दौरान निकटवर्ती गांव वालों हो रही समस्याओं के समाधान और अधिगृहीत भूमि के प्रतिकर के भुगतान में हुई विसंगतियां को लेकर उन्हें एक पत्र भी सौंपा।

 

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जाहिर की। इस दौरान केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को बताया कि जिन क्षेत्रों में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। वहां के जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बताया है कि रेल विकास निगम की ओर से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए सुरंग निर्माण के लिए जो विस्फोटक प्रयोग किए जा रहे हैं वह मानकों से कहीं अधिक तीव्रता के हैं। जिसके परिणामस्वरूप रेलवे लाइनों के निकटवर्ती गांवों के आवासीय भवनों, गोशालाओं और खेतों में गहरी व चौड़ी दरारें पड़ रही हैं।

Also read:  भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन, मीडिया से रूबरू होंगे राहुल गांधी

मंत्री महाराज ने कहा कि रेलवे लाइनों के निकटवर्ती गांवों के अनेक परिवार सुरक्षा के लिए अपने भवन छोड़कर अन्यत्र शरण ले चुके हैं। इस समस्या के निराकरण के लिए रेलवे मंत्रालय की ओर से ऐसे गांवों को चिन्हित करके क्षति का आंकलन कर प्रभावित परिवारों को समुचित क्षतिपूर्ति (मुआवजा) दिया जाना चाहिए।

Also read:  देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक के मामले में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ कुंडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन निर्माण के लिए रेलवे विकास निगम की ओर से अधिगृहीत भूमि के प्रतिकर के भुगतान में हुई अनेक विसंगतियों की ओर रेलवे मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। बताया कि प्रभावितों की सुनवाई किसी भी स्तर पर न होने के कारण लगातार जनाक्रोश व्याप्त हो रहा है।

महाराज ने केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया कि समस्याओं के निराकरण के लिए रेलवे मंत्रालय एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर प्रभावित लोगों की शिकायतों को सुनने तथा समाधान की पहल करे।

Also read:  SC के आदेश पर जेल से होगी रिहाई, छोटे अपराधों में आधी सजा काट चुके कैदी को मिलेगी आजादी

मंत्री महाराज ने केंद्रीय रेलवे मंत्री से योग नगरी स्थित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे स्टेशन को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए भी अनुरोध किया। विभिन्न पर्यटन गतिविधियों की जानकारी देने के अलावा कैफेट एरिया, पहाड़ी भोजन एवं पहाड़ी मिठाइयों की भी व्यवस्था करेगा।

इस मौके पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी और कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल आदि मौजूद थे।