English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-06-24 093533

असम के गुवाहाटी में डेरा डाले शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके पास 40 से ज्यादा शिवसेना विधायक आ चुके हैं।

टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए शिंदे ने कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं हैं और बहुमत की संख्या में विधायक हमारे पास हैं।

इससे पहले 37 बागी विधायकों ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि एकनाथ शिंदे सदन में उनके नेता रहेंगे।

Also read:  मनल अल-लुहैबी को जेद्दा में शिक्षा का कार्यवाहक महानिदेशक नियुक्त किया गया

लोकतंत्र में बहुमत का महत्व

टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए शिंदे ने कहा, ‘अभी हमने इसे लेकर राज्यपाल को नहीं बल्कि डिप्टी स्पीकर को पत्र लिखा है। 37 विधायक शिवसेना के हैं जबकि 10 विधायक हमारे पास निर्दलीय हैं। उद्धव ठाकरे के विधायकों को निलंबित करने वाले पत्र पर टिप्पणी करते हुए शिंदे ने कहा कि ये तो उन्हें अधिकार ही नहीं है क्योंकि वो अल्पमत में हैं। माइनॉरिटी में आप 10 -15 लोगों को लेकर व्हिप जारी नहीं कर सकते हैं या नेता नहीं चुन सकते हैं। हमारे पास बहुमत है और लोकतंत्र में बहुमत का ही महत्व होता है। इससे हम डरने वाले नहीं हैं ये तो डराने वाली चेष्ठा है। नियम और कानून तथा संविधान हम भी जानते हैं।’

Also read:  Indore एयरपोर्ट से 200 मीटर दूर मेट्रो स्टेशन बनेगा

शरद पवार ज्येष्ठ नेता हैं-शिंदे

शरद पवार द्वारा ‘कीमत चुकानी पड़ेगी’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिंदे ने कहा, ‘वो तो बड़े ज्येष्ठ नेता हैं, बड़े आदरणीय हैं उनके बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं। शिवसेना के मेरे पास अभी 40 से ज्यादा विधायक आ चुके हैं जबकि निर्दलीय 12 हैं। मेरी बीजेपी से कोई बात नहीं हुई है। सारे विधायकों के साथ बैठक होने के बाद ही हम आगे का फैसला लेंगे।’

Also read:  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव, 30 मार्च को हरिद्वार आएंगे