English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-07-11 185728

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चीन देश की सीमा में अतिक्रमण कर रहा है और केन्द्र सरकार चुप्पी साधे हुए है। विपक्षी दल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह भारत-चीन सीमा विवाद पर स्थिति स्पष्ट करे।

 

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान ये मांग करते हुए कहा कि भारत चीन-सीमा विवाद मुद्दे पर देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और विदेशी मंत्री प्रेसवार्ता कर चीनी घुसपैठ को लेकर स्पष्ट जानकारी साझा करें। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा गंभीर है इसलिए संसद में संसदीय रक्षा समिति मामले की ब्रीफिंग करे और सदन में दो दिन इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाए।

Also read:  स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर "हर घर तिरंगा" अभियान की घोषणा, असम के CM ने की हर घर तिरंगा फहराने की अपील, लोगों से किया ये आग्रह

गोगोई ने कहा कि बिपिन रावत के निधन के बाद से बीते सात महीनों से सीडीएस का पद खाली है। केन्द्र सरकार को इस पद को भरना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं ने अग्निपथ योजना को नकार दिया। इसलिए जन भावना को समझते हुए सरकार को इस योजना को वापस लेने की घोषणा करनी चाहिए।

Also read:  बिहार चुनाव : क्या नीतीश कुमार चौथी बार मारेंगे बाजी? पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग जारी

गोगोई ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद शुरू होने के दो साल होने के बाद भी केन्द्र सरकार की ओर से कोई स्पष्ट बात नहीं कही गई है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच हुई वार्ता भी विफल साबित हुई और अप्रैल 2020 में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर यथास्थिति बनाए रखने का वांछित परिणाम नहीं मिला है।

Also read:  एचएमसी इमरजेंसी मेडिकल डिस्पैचर ने जीवन रक्षक कार्य के लिए प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता

गोगोई ने कहा कि केन्द्र सरकार को चीन की नापाक हरकतों का कठोर जवाब देना चाहिए ।