English മലയാളം

Blog

IMG_20220605_191848

यूपी के कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने शनिवार को 36 उपद्रवियों की लिस्‍ट जारी की थी।

लिस्‍ट में समाजवादी पार्टी के एक नेता निजाम कुरैशी (Nizam Qureshi) का नाम भी शामिल है।

वह सपा की शहर टीम में सचिव था। हालांकि पार्टी ने उसे 20 मई को बर्खास्त कर दिया था। वह फिलहाल कानपुर पुलिस की गिरफ्त में है। बता दें कि पुलिस अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें कानपुर हिंसा का मास्‍टरमाइंड जफर हयात हाशमी के अलावा जावेद अहमद खान, मोहम्‍मद राहिल और मोहम्‍मद सुफियान अहम नाम शामिल हैं। सपा नेता का नाम लिस्‍ट में पांचवें नंबर पर है।

वहीं, निजाम कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद कानपुर के सपा जिलाध्‍यक्ष इमरान ने कहा कि हमने उसे 20 मई को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था, क्‍योंकि वह सक्रिय नहीं था। इसके अलावा निजाम कुरैशी की सपा के कानपुर के तीनों विधायकों इरफान सोलंकी, अमिताभ बाजपेई और हसन रुमी के साथ फोटो सामने आयी हैं। वहीं, निजाम कुरैशी ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैशी एक्शन कमेटी जिलाध्यक्ष भी है। जानकारी के मुताबिक, उसने बाजार बंदी को लेकर कानपुर की नई सड़क से जुड़े इलाकों चमनगंज, बेकनगंज, बकरमंडी, तलाक महल,रेल बाजार और पेच बाग समेत कई जगह बैठकें की थीं। बता दें कि पुलिस ने कानपुर में हिंसा और पथराव की घटना के एक दिन बाद शनिवार को 500 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए। हिंसा में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद 40 लोग घायल हो गए थे।

Also read:  बंगाल चुनाव 2021: राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता का इस्तीफा,भाजपा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

लिस्‍ट में शामिल हैं ये नाम

1.जफर हयात हाशमी

2.एहितशाम कबाड़ी

3.जीशान

4.आकिब

5.निजाम कुरैशी

6.आदिल

7.इमरान कालिया

Also read:  जयंत चौधरी का बीजेपी पर वार कहा-चार साल की इस योजना को कतई स्वीकार करने वाले नहीं

8.शहरयान

9.युसूफ मंसूरी

10.आमिर जावेद अंसारी

11.मुदस्सिर

12.मोहम्‍मद आजाद

13.जीशान एवेंजर

14.अब्‍दुल सकील

15.इरफान चड्डी

16. शेरा

17.सफी

18.अरफित

19.इसराईल

20. अकील खिचड़ी

21.अदनान

22.परवेज उर्फ चिक्‍कन

23.शादाब

24. इसरत अली

25.मोहम्‍मद राशिद

26.अलीशान

27. नासिर

28. आशिक अली

29.मोहम्‍मद आकिब

30.मोहम्‍मद साजिद

31.अनस

32.शाहिद

33.बिलाल

34.हाजी मोहम्‍मद नासिर

35.हबीब

36. रहमान

जफर हयात हाशमी समेत चार आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

कानपुर हिंसा के मामले में कोर्ट ने जफर हयात हाशमी समते चार आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि कानपुर पुलिस ने रविवार को कोर्ट बंद होने के कारण जफर हयात हाशमी, जावेद अहमद खान, मोहम्‍मद राहिल और मोहम्‍मद सुफियान को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करते हुए 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने न्यायिक हिरासत भेजा है। पुलिस ने शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ से हिंसा के मास्‍टरमाइंड हयात जाफर हाशमी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 6 मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं जिसकी जांच कराई जा रही है। यह सभी कानपुर हिंसा में मुकदमा दर्ज होने के बाद और गिरफ्तारी से बचने के लिए लखनऊ में एक न्यूज़ चैनल के यूट्यूब ऑफिस में जाकर छिप गए थे।

Also read:  Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस पार्टी को लगेगा बड़ा झटका, पूर्व PCC अध्यक्ष किशोर उपाध्याय आज हो सकते हैं BJP में शामिल

एडीजी एटीएस पहुंचे कानपुर

कानपुर हिंसा के बाद यूपी सरकार ने सख्‍त कदम उठाए हैं और इस मामले को हर तरीके से खंगाला जा रहा है। इस बीच यूपी एटीएस के एडीजी नवीन अरोड़ा भी कानपुर पहुंच गए हैं। अब यूपी पुलिस के साथ एटीएस भी कानपुर हिंसा की जांच में शामिल हो गई है। दरअसल इस हिंसा के पीछे पीएफआई और आतंकी कनेक्शन की जांच पड़ताल होगी।