English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-09-13 152338

मंत्री के इस बयान के बाद अब बिहार की सियासत तेज हो गई है।किसी नेता और अधिकारी ने उनसे इस बयान को लेकर कुछ भी नहीं कहा है।जनता को लगातार सरकार को अगाह करना होगा।

 बिहार सरकार में राजद कोटे से कृषि मंत्री बने सुधाकर सिंह ने अपनी ही सरकार की पोल खोलकर रख दी है। कृषि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मंत्री ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पिछले दिनों सुधाकर सिंह ने कैमूर में एक सभा के दौरान कहा था कि उनके विभाग के अधिकारी चोर हैं और वे चोरों के सरदार हैं।

Also read:  नियम के उल्लंघन करने पर प्रमुख खाद्य कंपनी की चार शाखांए बंद

 

उन्होंने यह भी कहा था कि उनके ऊपर भी ‘कई सरदार’ मौजूद हैं। मंत्री के इस बयान के बाद अब बिहार की सियासत तेज हो गई है। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है, वह उसपर अडिग हैं। उन्होंने कहा कि अबतक किसी नेता और अधिकारी ने उनसे इस बयान को लेकर कुछ भी नहीं कहा है।

Also read:  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के गैरसैंण वाले बयान पर गरमाई सियासत, गैरसेंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को मिला बल

कृषि मंत्री ने कहा कि उन्होंने जो जुछ भी कहा है, उसमें कोई संसोधन नहीं करने जा रहे हैं, जिसको जो समझना है समझता रहे। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी फिर चाहे वह कोई भी हो। सुधाकर सिंह ने कहा कि जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है और वे जनता के सवालों पर हमेशा लड़ते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में जो स्थिति है, उसी को बोला है। मैं अपने बयान पर अडिग हूं, इसके आलावा मुझे कोई सफाई नहीं देनी है। उल्लेखनीय है कि कैमूर में एक कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा था कि उनके विभाग के लोग चोर हैं और वे उन चोरों के सरदार हैं।

Also read:  इंडियन ऑयल के कैंपस में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत. 35 घायल

उन्होंने यह भी कहा था कि उनके ऊपर भी कई सरदार मौजूद हैं। उन्होंने कहा था कि सरकार वही पुरानी है, इसके चाल चलन भी पुराने हैं, हम लोग तो कहीं कहीं हैं, लेकिन जनता को लगातार सरकार को अगाह करना होगा।