English മലയാളം

Blog

ड्रग्स केस को लेकर नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो का शिकंजा बॉलीवुड सितारों पर कसता जा रहा है। शुक्रवार को अर्जुन रामपाल एनसीबी के ऑफिस पहुंचे, जहां उनसे ड्रग्स केस में सवाल पूछे जा रहे है। इससे पहले उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से दो दिनों तक पूछताछ की गई।

एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बरटेल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पॉल पकड़े गए ड्रग सप्लायर अजीसियालस डेमेट्रिएड्स (Agisialos Demetriades) का करीबी है।

इससे पहले एनसीबी ने अपने सर्च ऑपरेशन में अर्जुन रामपाल के घर पर छापेमारी की थी। जिसके बाद अभिनेता और ग्रैब्रिएला को समन भेजा था। बॉलीवुड में कथित नशीली दवाओं के उपयोग की जांच कर रही एनसीबी ने बुधवार को लगभग छह घंटे तक अभिनेता की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सवाल पूछे।

Also read:  अक्षय कुमार 'राम सेतु' को अयोध्या में करना चाहते हैं शूट, सीएम योगी से मांगी परमिशन

एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के ड्राइवर से भी पूछताछ की थी। उनके घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे उपकरणों को जब्त किया था। अर्जुन रामपाल के घर पर छापा मारने से एक दिन पहले एनसीबी ने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को गिरफ्तार किया था।

Also read:  Tom And Jerry फिल्म का ट्रेलर आया सामने, चूहे-बिल्ली का खेल देख लोग बोले- 'जल्दी करो रिलीज