English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-06-22 114922

देश में कोरोना के केस का बढ़ना लगातार जारी है। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई है।

 

कोरोना महामारी से दुनिया के कई देशों में अभी तक जंग जारी है। भारत में भी कोरोना के मामलों में काफी तेजी आई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 (Covid-19) के 17,336 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के एक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई है। ये 4 महीनों में कोरोना मामलों में सबसे बड़ी उछाल है।

गुरुवार की तुलना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में 4,294 मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है। कोरोना मामले बढ़ने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई। वहीं 24 घंटों में कोरोना से 13 और लोगों की मौत भी हुई है।

Also read:  देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक के मामले में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ कुंडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

4 महीनों में कोरोना मामलों में सबसे बड़ी उछाल

भारत ने पिछले 24 घंटों में 17,336 नए कोविड मामले दर्ज किए, जो गुरुवार की तुलना में 30 फीसदी अधिक है. ये पिछले चार महीने में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ी उछाल है। पिछले 24 घंटों में 13 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 954 हो गई है. 24 घंटों में देशभर में कुल 13, 029 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 85.98 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। इस बीच, पिछले 24 घंटों में 4,01,649 टेस्ट किए गए हैं।

Also read:  बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने अपनी सरकार के खिलाफ अपनाए तल्ख रूख, ट्वीट कर कहा- अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यूँ?

दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़े

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में बीते गुरुवार को कोरोना के 1934 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में संक्रमण दर 8.10 फीसदी रही। महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 5 हजार 218 नए मामले सामने आए हैं। जून के महीने में मुंबई में 23 लोगों की मौत हुई है. वहीं केरल में 3 हजार 890 नए मरीज सामने आए और 7 मरीजों की जान गई है।

Also read:  हरियाणाः स्थानीय युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में मिला 75 फीसदी आरक्षण, विधेयक हुआ मंजूर

रोजाना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.32 फीसदी

देश में रोजाना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 4.32 फीसदी पर पहुंच गई है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.07 फीसदी हो गई है। उधर, स्वास्थ्य अधिकारियों ने तीन महीने के अंतराल के बाद फिर से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) को कोविड​​-19 पॉजिटिव नमूने भेजना शुरू कर दिया है। देशभर में वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान भी तेजी से जारी है। बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान में भी तेजी आई है।