English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-04 072559

पेट्रोल-डीजल आज फिर महंगा हो गया है और इसके दाम में इजाफा हुआ है। जानें आपके शहर में अब पेट्रोल-डीजल के नए रेट क्या हो गए हैं।

 

देश के लोगों को ईंधन के मोर्चे पर लगातार महंगाई का झटका लग रहा है। आज भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर से बढ़ोतरी कर दी है। आज हालांकि अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर कच्चे तेल के दाम सस्ते हुए हैं पर देश में घरेलू मोर्चे पर पेट्रोल और डीजल महंगे हो गए हैं।

Also read:  कांग्रेस से निष्कासित हरियाणा के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात

दिल्ली में कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है जिसके बाद पेट्रोल के दाम 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

मुंबई में कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

मुंबई में पेट्रोल के दाम बढ़कर 118.83 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं और डीजल के दाम भी 103.07 रुपये प्रति लीटर पर आ चुके हैं।

Also read:  बिहार में पहली बार JEE Advanced की परीक्षा 11 शहरों में होगी

चेन्नई और कोलकाता में कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

चेन्नई में पेट्रोल 109.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.42 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 113.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.22 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

14 दिनों में 12 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

बता दें कि 14 दिनों में 12 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है और कुल मिलाकर ये 8.40 रुपये प्रति लीटर महंगे हो चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में हुई बढ़ोतरी को इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है। हालांकि आज कच्चा तेल कुछ सस्ता हुआ है पर देश में पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने के पीछे पिछले दिनों हुई बेतहाशा वृद्धि को कारण माना जा रहा है।

Also read:  कोरोना को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही नहीं... इन चीजों का भी जरूर रखें ध्यान