English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-03-25 105740

राजस्‍थान पुलिस इन दिनों अपराधियों के खिलाफ एक्टिव मोड पर है। हाल ही पूरे प्रदेश में दर्जनों अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर उनकी धरपकड़ करने के बाद जोधपुर में कुख्‍यात हथियार तस्‍कर से पुलिस का सामना हुआ है।

 

Also read:  पीएम मोदी ने वॉर मेमोरियल पर जलाई 'स्वर्णिम विजय मशाल', भारत-पाक युद्ध के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पुलिस-बदमाशों के बीच जमकर गोलियां चलीं। गोली हथियार तस्‍कर के पैर में भी लगी है। राजस्‍थान क्राइम ब्रांच के एडीजी दिनेश एमएन ने ट्वीट करके जानकारी दी कि जोधपुर के ओसियां के धुंधरा गांव की पहाडि़यों में कुख्‍यात हथियार तस्‍कर निम्‍बाराम के छुपे होने की इत्‍तला मिली थी। इस पर एसपी धर्मेंद्र यादव की देखरेख में विशेष अभियान चलाया गया।

Also read:  देश में कोरोना की रफ्तार हुए धीमी, पिछले 24 घंटे में 1675 नए मामले आए सामने

पहाडि़यों में पुलिस व बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ, जिसमें कुख्‍यात हथियार तस्‍कर निम्‍बाराम के पैर में गोली लगी। फिर उसे पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया। इसके खिलाफ पुलिस ने कई साल पहले भी कार्रवाई की थी, जिसमें स्वचालित हथियार कार्बाइन बरामद किया गया था।

Also read:  आपस में भिड़े बीजेपी नेता, मंच पर बैठने को लेकर हुई हाथापाई, गाली गलौज