English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-03-25 105740

राजस्‍थान पुलिस इन दिनों अपराधियों के खिलाफ एक्टिव मोड पर है। हाल ही पूरे प्रदेश में दर्जनों अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर उनकी धरपकड़ करने के बाद जोधपुर में कुख्‍यात हथियार तस्‍कर से पुलिस का सामना हुआ है।

 

Also read:  दुबई के किंग राशिद का सबसे महंगा तलाक,पत्नी को देने पड़ेंगे 5500 करोड़ रुपये

पुलिस-बदमाशों के बीच जमकर गोलियां चलीं। गोली हथियार तस्‍कर के पैर में भी लगी है। राजस्‍थान क्राइम ब्रांच के एडीजी दिनेश एमएन ने ट्वीट करके जानकारी दी कि जोधपुर के ओसियां के धुंधरा गांव की पहाडि़यों में कुख्‍यात हथियार तस्‍कर निम्‍बाराम के छुपे होने की इत्‍तला मिली थी। इस पर एसपी धर्मेंद्र यादव की देखरेख में विशेष अभियान चलाया गया।

Also read:  गुरुवार से दो पवित्र मस्जिदों में मास्क पहनना, शारीरिक दूरी अनिवार्य

पहाडि़यों में पुलिस व बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ, जिसमें कुख्‍यात हथियार तस्‍कर निम्‍बाराम के पैर में गोली लगी। फिर उसे पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया। इसके खिलाफ पुलिस ने कई साल पहले भी कार्रवाई की थी, जिसमें स्वचालित हथियार कार्बाइन बरामद किया गया था।

Also read:  कोरोना ने फिर बरपाया कहर, 24 घंटे में मिले18313 नए मरीज