English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-05-11 185846

पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है।

पटना के हड़ताली मोड़ के पास स्थित विश्वेश्वरैया भवन में भीषण आग लग गयी है।आग भवन की तीसरी मंजिल पर लगी है। आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां पहुंच गयी है। जानकारी के अनुसार कई लोग अंदर ही फंसे थे, जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया है। इस भवन में कई सरकारी विभागों के ऑफिस हैं। आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल है। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, क्योंकि इन दिनों विश्वेश्वरैया भवन में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है। आग इतनी भीषण लगी है कि कई विभागों के जरूरी दस्तावेज जलने की आशंका है।

Also read:  कोरोना ने बढ़ाई सरकार की चिंता, पीएम आज करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

तीसरी मंजिल पर आग लगने की कही जा रही बात

बुधवार की सुबह जैसे ही आग लगने की सूचना विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को मिली तो सभी ने दौड़े-दौड़े विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे। आग तीसरी मंजिल पर लगने की बात कही जा रही है। सूत्रों के अनुसार आग जिस जगह लगी है, वहां लघु जल संसाधन, ग्रामीण कार्य और योजना विभाग के कार्यालय है। उस जगह पर कई विभाग के मंत्री और अफसर बैठते है। आग का असर तीसरी से पांचवीं मंजिल तक है। आग अभी पूरी तरह बुझी नहीं है। आग से कितने का नुकसान हुआ है, इसका पता चलने में वक्‍त लगने की संभावना है।

Also read:  असम सरकार ने पिछले दो सालों में विज्ञापन पर 130.59 करोड़ किए खर्च

घटनास्थल पर पहुंचे डीएम और कई बड़े अफसर

आग लगने की सूचान मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गयी। भवन के अंदर से काफी धुंआ निकल रहा है। पांचवीं मंजिल पर कुछ मजदूर भी फंसे थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया है। मजदूरों को निकालने के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद ली गयी। दमकल विभाग के अनुसार सुबह 8 बजे उन्हें आग लगले की सूचना मिली। घटनास्थल पर डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह और कई बड़े अफसर मौके पर पहुंचे हैं।

Also read:  बिहार में कुदरत का कहर, मौसम का मिजाज बदलने से आंधी की चमेट में आने से 10 लोगों की मौत