English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-03-30 165752

फिलीपींस में एक नाव में आग लगने से 31 लोगों की झुलसकर मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, नाव पर करीब 261 लोग सवार थे, जिनमें से 230 लोगों को बचा लिया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

 

आपदा अधिकारी निक्सन अलोंजो ने कहा कि बुधवार को मिंडानाओ द्वीप पर ‘लेडी मैरी जॉय 3’ नाम की नाव ज़ाम्बोआंगा शहर से सुलु प्रांत में जोलो द्वीप जा रही थी। इसी दौरान नाव में अचानक आग लग गई। घटना के बाद नाव पर सवार कई यात्रियों ने जान बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी।

Also read:  बिहार में होने वाला वाला बड़ा सियासी उलटफेर, जदयू के कई विधायकों इशारों ही इशारों में इस बात की पुष्टि की

फिलीपींस कोस्ट गार्ड और मछुआरों सहित बचावकर्मियों ने 195 यात्रियों और चालक दल के 35 सदस्यों को बचा लिया। बेसिलन के गवर्नर जिम सलीमन ने बताया कि नाव पर शुरुआती जांच पड़ताल में 18 शव बरामद किया गया। बाद में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई।

Also read:  UAE fuel prices rise: परिवहन प्राधिकरण ने टैक्सी किराए में वृद्धि की घोषणा की

आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं

आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बेसिलन के गवर्नर ने बताया कि जीवित बचे लोगों को ज़ाम्बोआंगा और बेसिलन ले जाया गया, जहां उनके स्वास्थ्य के मुताबिक उनका इलाज किया जा रहा है।

Also read:  चंद्र ग्रहण में रहें सावधान, सूतक काल के समय भूलकर भी न करें ये काम

तट रक्षक की ओर से जारी की गई तस्वीरों में एक जहाज जलती हुई दिख रही है जिस पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। पास में ही कुछ तट रक्षक छोटी नावों के जरिए पानी में कूदे लोगों को निकालते दिख रहे हैं।