English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-01-05 133839

कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच यूपी चुनाव को लेकर आयोजित होने वाली रैलियों में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

 

UP Election Congress: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अपनी चुनावी मैराथन रैलियों पर ब्रेक लगाने का फैसला किया है। यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस (UP Congress) ‘बेटी हूं लड़ सकती हूं’ अभियान के तहत अलग-अलग जिलों में मैराथन रैलियों का आयोजन कर रही थी। लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इन तमाम रैलियों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। बताया गया है कि जल्द ही तमाम चुनावी रैलियों को रद्द करने का भी ऐलान हो सकता है। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ की नोएडा में होने वाली रैली भी रद्द कर दी गई है।

Also read:  बठिंडा में ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लगे आपत्तिजनक पोस्टर, दो आयोजक गिरफ्तार

बता दें कि यूपी में चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ कोरोना मामलों की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है। जिसके चलते तमाम तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। लेकिन इस बीच चुनावी रैलियों को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे।

कांग्रेस की रैली में मची थी भगदड़

बरेली में आयोजित कांग्रेस की मैराथन रैली में मची भगदड़ भी खूब चर्चा में रही। 4 जनवरी को कई छात्राएं कांग्रेस की इस मैराथन रैली में शामिल हुईं थीं। लेकिन अचानक भगदड़ मचने से कई छात्राएं घायल हो गईं। बताया गया कि आयोजन स्थल पर मौजूद अव्यवस्थाओं के चलते ऐसा हुआ है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने इसे साजिश करार दिया।

Also read:  RAO म्यूजिक बैंड स्कॉटलैंड में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है

सीएम योगी ने भी रद्द की रैली
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते नोएडा में होने वाली अपनी एक चुनावी रैली को रद्द किया है. गुरुवार को सीएम योगी की ये रैली होनी थी। लेकिन नोएडा में कोरोना केस तेजी से बढ़ने के बाद इसे रद्द करने का फैसला लिया गया। बता दें कि नोएडा में राज्य के सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए।

Also read:  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला, कहा- 56 इंच की छाती है तो जेपीसी बैठाइये

हालांकि ये अब तक साफ नहीं हुआ है कि बीजेपी और बाकी राजनीतिक दलों ने बाकी चुनावी रैलियों को लेकर क्या तय किया है। पिछले दिनों आयोजित चुनावी रैलियों में लाखों की संख्या में लोगों को देखा गया। चुनावी रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं, वहीं बिना मास्क के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। अब क्योंकि देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों से तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, ऐसे में चुनावी रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ बड़े खतरे का कारण बन सकती है।