English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-03 125113

इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने और बैट्री के फटने की समस्याएं लगातार सामने आ रही हैं। लेकिन अब इस प्रॉब्लम ने एक मासूम की जान ले ली। दरअसल महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक ई स्कूटर में चार्जिंग के दौरान अचानक विस्फोट हो गया।

 

धमाके की चपेट में एक 7 साल का मासूम आ गया और गंभीर तौर पर घायल हो गया। बाद में बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पालघर के वसई इलाके में ये हादसा रविवार को हुआ। मृतक मासूम की पहचान शब्बीर शाहनवाज के तौर पर हुई है और पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also read:  249 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट, अबतक 1100 से ज्यादा लोगों को अपने वतन लाया गया

क्यों होते हैं ई स्कूटर में विस्फोट

ई स्कूटर में विस्फोट या आग लगना इंडिया में काफी आम हो गया है. इसके पीछे मुख्य कारण इसकी बैट्री है। कॉस्ट कटिंग और चार्जिंग की परेशानियों को देखतेह हुए इंडिया में कंपनियां 90 प्रतिशत ई स्कूटर में लिथियम आयन बैट्री का इस्तेमाल करती हैं। इसमें लिथियम के पार्टिकल्स होते हैं। बैट्री चार्जिंग के दौरान लिथियम के पार्टिकल्स गर्म होते हैं और इनमें आग लग जाती है। कई बार ये प्रेशर में इतने गर्म होते हैं कि इनमें विस्फोट हो जाता है।

Also read:  कोर्ट ब्लास्ट में घायलों से मिलने पहुंचे सीएम चन्नी

क्यों होता है इतना बड़ा धमाका

बैट्री में होने वाला विस्फोट कई बार एक हैंडग्रेनेड जितना बड़ा हो जाता है। उसका कारण है कि बैट्री एक कॉम्पैक्ट बॉक्स के अंदर बनाई जाती है और ये एयरटाइट पैक होती है। ऐसे में लिथियम पार्टिकल्स के गर्म होने से प्रैशर क्रिएट होता है और ये एक्सपेंड होने लगते हैं। इसके बाद ये विस्फोटक की तरह बिहेव करते हैं और जोरदार धमाका होता है। बैट्री बॉक्स और अन्य पार्टिकल्स के फटने से टुकेड़े हवा में तेजी से फैलते हैं जो किसी को भी लगने पर जानलेवा हो सकते हैं।

Also read:  सुप्रीम कोर्ट कृष्ण जन्मभूमि के पास अवैध निर्माण को गिराने से संबंधित याचिका पर सोमवार को सुनवाई