English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-03-12 115643

हैमिल्टन, 12 मार्च (हि.स.)। स्मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) के बेहतरीन शतकों की बदौलत भारत ने आईसीसी महिला एकदिनी विश्वकप मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 318 रनों का लक्ष्य रखा है।

 

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने तेज शुरूआत दिलाई। विशेषकर यास्तिका ज्यादा तेज थीं, उन्होंने 21 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 31 रन जोड़े। भारतीय टीम को का पहला झटका सातवें ओवर में 49 रनों के कुल स्कोर पर लगा, जब शकीरा सेलमेन ने खुद की गेंद पर यास्तिका का कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा।

Also read:  IND vs ENG, 1st Test Day 4: लंच तक इंग्लैंड के दूसरी पारी 1 विकेट गिरे, भारत पर 242 रन की बढ़त

कप्तान मिताली कुछ खास नहीं कर सकीं और केवल 5 रन बनाकर हेली मैथ्यूज का शिकार बनीं। दीप्ती शर्मा ने भी 15 रन बनाकर 78 के कुल स्कोर पर चलतीं बनी। इसके बाद मंधाना और हरमनप्रीत ने चौथे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। 43वें ओवर में मंधाना 123 रन बनाकर शामिलिया कोनेल का शिकार बनीं। मंधाना ने 119 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और दो छक्के लगाए। 290 के कुल स्कोर पर रिचा घोष भी 5 रन बनाकर रन आउट हो गईं।

Also read:  हिमाचल के किन्नौर में फटा बादल, बादल फटने से आए मलबे में दबी गाड़ियां, काजा NH बंद

311 के कुल स्कोर पर पूजा वस्त्रकार 10 रन बनाकर अनिसा मोहम्मद का शिकार बनीं। 331 के कुल स्कोर पर हरमनप्रीत 109 रनों की शानदार पारी खेलकर आलिया एलेन का शिकार बनीं। हरमनप्रीत ने अपनी पारी में 107 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और दो छक्के लगाए। 49.2 ओवर में 315 के कुल स्कोर पर झूलन गोस्वामी के रूप में भारत को 8वां झटका लगा। स्नेह राणा दो और मेघना सिंह 1 रन बनाकर नाबाद लौंटी।

Also read:  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा-आर्थिक वृद्धि के लिए नवीन उत्पाद बनाना, निवेश को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण

वेस्टइंडीज की तरफ से अनिसा मोहम्मद ने दो,शामिलिया कोनेल, हेली मैथ्यूज, शकीरा सेलमेन, डिएंड्रा डॉटिन और आलिया एलेन ने 1-1 विकेट लिया।

समाचार लिखे जाने तक 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने तेज शुरूआत की है और पांच ओवर में 50 रन बना लिए हैं। डिएंड्रा डॉटिन 29 और हेली मैथ्यूज 21 रन बनाकर खेल रही हैं।