English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-18 210357

 देश में बढ़ते कोरोना के मामले पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि बिहार में जांच की संख्या बढ़ाई गई है। अब जनता को अलर्ट रहने की जरूरत है।

 

मुख्यमंत्री के जनता दरबार के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि राज्य में आपसी विवाद न हो इसके लिए पुलिस को पहले ही सतर्क किया गया है। वहीं आसनसोल के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य शत्रुघ्न सिन्हा और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर भी उन्होंने अपने विचार रखे।

नीतीश कुमार ने कहा कि दूसरे देशों में कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। दिल्ली में भी संक्रमण की चेन बढ़ रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन को अलर्ट किया गया है। बिहार में जांच बढ़ा दी गई है। जनता को अलर्ट रखने का प्रबंध किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि जनता से आग्रह है कि जांच जरूर कराएं। नीतीश ने कहा कि भीषण गर्मी से अन्य बीमारियों का भी खतरा है। एईएस को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

Also read:  दिल्ली: फेस्टिवल सीजन में अंतरराज्यीय बस सेवाएं आज से शुरू, यात्री सेवा के लिए 3467 बसें तैयार

विवाद करने वाला सही आदमी नहीं हो सकता

धार्मिक भावनाओं को लेकर बयानबाजी पर नीतीश ने कहा कि झगड़ा करना पूजा नहीं है। विवाद करने वाला सही आदमी नहीं हो सकता। बिहार में तो सबकी इज्जत की जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से हमें बिहार में काम करने का मौका मिला आपसी विवाद के मामले न के बराबर हैं। उन्होंने कहा कि पहले इस तरह के मामले काफी सुनने को मिलते थे। अब राज्य की पुलिस को अलर्ट रखा गया है। सियासी बयानबाजी पर नीतीश ने कहा कि लोगों के मन में जो आता है वो बोल देते हैं। उन्होंने कहा कि आपस में प्रेम का भाव रखना चाहिए। नीतीश ने क सब अपने धर्म का पालन करें पर विवाद न करें। मंत्रियों के धार्मिक भावना को आहत करने वाले बयान से जुड़े सवाल पर नीतीश ने कहा कि कौन क्या बोलता है मुझे नहीं मालूम, नाम बता दीजिए मैं खुद ही फोन करके पूछ लूंगा।

Also read:  सासंद वरुण गांधी ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, पूछा-देश में एक करोड़ स्वीकृत पद खाली का जिम्मेदार कौन?

प्रशांत किशोर से बात होगी तो हाल पूछ लूंगा

प्रशांत किशोर के कांग्रेस के साथ जाने पर नीतीश ने कहा कि इस पर मेरी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं है। राजनीतिक तौर पर कोई क्या करना चाहता है वो उसका अधिकार है। हां, व्यक्तिगत तौर पर प्रशांत से मेरी बात होती है। फिर बात होगी तो हाल पूछ लूंगा। शत्रुघ्न सिन्हा बंगाल की आसनसोल सीट से लोकसभा सदस्य हो गए हैं। ऐसे में बिहारी बाबू के बंगाली बाबू होने से जुड़े सवाल पर नीतीश ने कहा कि बिहारी-बंगाली छोड़िए, हिन्दुस्तानी बाबू हो जाइए..क्या दिक्कत है।

बोचहां जीत लेना कोई बड़ी बात नहीं

नीतीश कुमार ने दोबारा बोचहां चुनाव पर उपने विचार रखे। कहा कि उप चुनाव जीत लेना कोई बहुत मतलब नहीं रखता है। इसके पहले एनडीए ने दो इलेक्शन जीते थे। कोई ये सोचता है कि उप चुनाव में विजय हुई तो कोई भारी काम कर दिया, ये बड़ी बात नहीं। जनता मालिक है, जिसको चाहे वोट दे। नीतीश ने कहा कि बोचहां में हार क्यों हुई इसके लिए भाजपा सक्रिय है।

Also read:  पटियाला हाउस कोर्ट से क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को ज़मानत मिली

हम मांग भी करते हैं, काम भी करते हैं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष राज्य के दर्ज पर कहा कि इसपर बात चल रही है। बिहार की जरूरत पर हम बात भी करते हैं। इसे मुद्दा बनाना ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम मांग भी करते हैं और काम भी करते हैं। नीतीश ने कहा सबसे ज्यादा जरूरत कोरोना को लेकर अलर्ट करने की है। राजनीति में कुछ न कुछ होता ही रहता है।