English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-02-01 091738

UP Covid Vaccination: यूपी में कोरोना वैक्सीन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा अपडेट दिया है. सीएम ने कहा है कि प्रदेश में अब शत-प्रतिशत पात्र जनसंख्या को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग गयी है।

 

यूपी में कोरोना वैक्सीन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा अपडेट दिया है. सीएम ने कहा है कि प्रदेश में अब शत-प्रतिशत पात्र जनसंख्या को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग गयी है। सीएम ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।

सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘सभी प्रदेशवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। पीएम मोदी के के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में शत-प्रतिशत पात्र जनसंख्या को कोविड वैक्सीन की पहली डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध को हम सभी मिलकर अवश्य जीतेंगे।’

Also read:  "अंग्रेजों से भी बदतर न बनें": अरविंद केजरीवाल ने कृषि कानूनों की प्रति फाड़ी

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोविड के 6,626 नए मामले सामने आए और 6,946 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 54,836 है. वहीं, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 14,70,45,190 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है, इनमें से 10,22,99,433 लोगों को दूसरी डोज़ भी लगी है। प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 92,74,097 को पहली डोज़ लग चुकी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि रविवार यानी 30 जनवरी को भारत की 75 प्रतिशत वयस्क आबादी पूर्ण रूप से वैक्सीनेट हो चुकी है। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के ज़रिए दी, जिसको ना केवल भारत सरकार बल्कि देश में हर व्यक्ति एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रहा है।

Also read:  नोएडा मेट्रो से सफर करते हैं तो ध्यान दें, आ रही हैं 'फास्ट ट्रेनें', पीक ऑवर में इन 10 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी मेट्रो

स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, ‘सबका साथ, सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ, भारत ने अपनी 75% वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। कोरोना से लड़ाई में हम निरंतर मज़बूत हो रहें है। हमें सभी नियमों का पालन करते रहना है और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी है।

Also read:  उच्चतम न्यायालय ने राजद्रोह के मामलों में सभी कार्यवाहियों पर लगाई रोक, कानून मंत्री ने कहा-'लक्ष्मण रेखा' किसी को पार नहीं करनी चाहिए