English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मम्मी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. वो अब फिल्मों में ज्याजा नजर नहीं आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब ध्यान खींच रहा है. वीडियो में नीतू कपूर (Neetu Kapoor Video) बेटे रणबीर कपूर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के गाने ‘घाघरा’ (Ghagra Song) पर डांस रिहर्सल कर रही हैं.

Also read:  Sanjay Dutt की अस्पताल से फोटो हुई वायरल, फैन्स बोले- बाबा, आप बहुत कमजोर हो गए हैं...

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मास्टरजी के नाम से मशहूर कोरियॉग्रफर राजेंद्र सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस वीडियो शेयर किया है. नीतू कपूर जिस गाने पर डांस कर रही हैं वो रणबीर कपूर और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था. वीडियो को देखने के बाद फैन्स इस पर कमेंट के जरिए खूब प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

Also read:  Laxmii Social Media Reaction: ‘लक्ष्मी’ देखने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, फैंस ने ऐसे उड़ाया फिल्म का मज़ाक

ता दें कि नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. उन्होंने 8 साल की उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और 1966 में फिल्म सूरज के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद वह दो कलियां, पवित्र पापी, रिक्शावाला जैसी कई फिल्मों में नजर आईं. 1973 से लेकर 1983 तक नीतू कपूर ने 50 फिल्मों में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई थी. फिल्मों से इतर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं.