English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-03-14 174449

 प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की पिछले दिनो हुयी हत्या के बाद इसी घटना के एक अन्य गवाह ओम प्रकाश पाल को भी खुद की हत्या का ड़र सताने लगा है।

 

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने मंगलवार को बताया कि ओम प्रकाश का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उसने खुद की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुये सुरक्षा की गुहार लगायी है। यह वायरल वीडियो उन्हे मीडिया के जरिए हासिल हुआ है। पुलिस वीडियो की पुष्टि के बाद ही इस दिशा में जरूरी कार्यवाही कर सकती है। वीडियो में उसने अब्दुल कवि से अपने जान का खतरा बताया है। अब्दुल कवि के खिलाफ मामला पंजीकृत है।

Also read:  केरल के युवाओं में बेरोजगारी दर बहुत अधिक - शशि थरूर

गौरतलब है कि सराय अकिल थाना क्षेत्र के चकपिनहा गांव निवासी ओम प्रकाश पाल बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड का दूसरा गवाह है। ओम प्रकाश ने एक वीडियो वायरल कर अपनी जान को खतरा बताया है। सराय अकिल थाने से मिली जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश को असलहा समेत दो सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया गया है।

Also read:  हज और उमराह के लिए जरूरी सभी टीके मुफ्त उपलब्ध हैं

ओम प्रकाश ने वीडियो में बताया है कि दो साल पहले वह कछार से घर लौट रहा था। इसी दौरान अब्दुल कवि और दो अज्ञात लोगों के साथ उससे मिला। अब्दुल कवि ने उसे राजू पाल हत्याकांड में सीबीआई कोर्ट में गवाही देने के लिए मना किया। उसके ऐसा नहीं करने पर उसने गोली चला दी जिसमें वह बाल बाल बच गया था। ओम प्रकाश ने वीडियो में कहा है कि अब्दुल कवि को अक्सर अशरफ के साथ देखा है।

Also read:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का सदन में जवाब देंगे, प्रधानमंत्री मोदी राहुल गांधी के आरोपों पर भी पलटवार कर सकते

इस मामले में एक अक्टूबर 2020 को भकन्दा गांव निवासी अब्दुल कवि के खिलाफ सराय अकिल थाना में मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन पुलिस उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं कर सकी है। उन्होंने बताया कि अब्दुल कवि देखने में दुबले पतले कद काठी वाला है। वह हमेशा सिर पर टोपी लगाए रहता हैं। हाल ही में उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। इसके साथ ही उसका पोस्टर भी जारी कर जगह जगह चस्पा किया गया है।