English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-02-26 185355

उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कर्मियों एवं हरकी पैड़ी पर प्रस्तावित कोरिडोर को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रह्मण्यम स्वामी ने हरिद्वार के अटल बिहारी अतिथि गृह में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधानसभा से बर्खास्त 228 कर्मियों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने की बात कही।

 

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि उत्तराखंड की दो प्रमुख समस्याएं उनके संज्ञान में आईं, जिनमें एक हरिद्वार में प्रस्तावित कोरिडोर के निर्माण एवं दूसरा उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त 228 कर्मचारियों का मामला। उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कर्मियों के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस विषय में वह जल्द ही सुप्रीमकोर्ट में एक रिट दायर करेंगे। कहा कि कोई मुख्यमंत्री क्यों चाहेगा कि वह सुप्रीम कोर्ट जाए और जब हम इन बर्खास्त कर्मियों का मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखेंगे तो मुझे पूर्व विश्वास है कि जीत हमारी होगी और सरकार को हर का मुंह देखना पड़ेगा।

Also read:  भारत ने दिया दोनों देशों के बीच सामंजस्‍य बनाने पर जोर, यूक्रेन को मानवीय मदद भेजेगा भारत, यूएन में वोटिंग से अनुपस्थित रहकर दिए तटस्‍थ रहने के संकेत

हरकी पैड़ी पर प्रस्तावित कोरिडोर के विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस देवभूमि में कोरिडोर के निर्माण का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि इससे यह की नैसर्गिक सुंदरता एवं पौराणिकता पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वाराणसी में भी जब कोरिडोर का निर्माण हुआ तो कई मन्दिरों को तोड़ा गया। अगर यहां भी कुछ ऐसा निर्माण होता तो मैं नहीं समझता कि यहां इसकी कोई आवश्यकता है, क्योंकि यहां अच्छी रोड है उसके बावजूद अगर कोरिडोर बनाते हैं तो मैं इसका विरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस पर निर्णय लें।

Also read:  UAE: 3 महीने के विजिट वीजा की मांग बढ़ी; पात्रता, लागत, आपको क्या जानने की आवश्यकता है

प्रेसवार्ता के दौरान गिरीश सिंह, प्रदीप सिंह, कौशिक, कपिल धौनी, कमित रावल, मोहम गैंडा, सुजीत थपलियाल, गोपाल नेगी, नन्द किशोर, कुलदीप, जीवन चौसाली, मनीष वर्मा, ईशान्त कुमार, राजेश, मनीष, दुमका रावत, गीता नेगी, भगवती सेवी, नेहा केन्दुरा, कोमिका पंथ सहित अनेकों बर्खास्त विस कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read:  पीएम मोदी ने मां के 100 वें जन्मदिन पर की मुलाकात, लिखा ब्लॉग, कहा- जीवन में सार्वजनिक कार्यक्रमों में सिर्फ दो बार मां साथ रही