English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हों, लेकिन अपने स्टाइल को लेकर वह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. शनाया कपूर अपने ग्लैमरस स्टाइल और फैशन सेंस के लिए तो जानी ही जाती हैं, साथ ही इन दिनों वह अपने डांस से भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. शनाया कपूर के डांस को देखकर कहा जा सकता है कि वह डांस में भी नंबर वन हैं. इस बात का सबूत उनके वीडियो से साफ झलकता है. दरअसल, हाल ही में शनाया कपूर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह जबरदस्त अंदाज में अंग्रेजी गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं.

Also read:  Poison 2 को लेकर आफताब शिवदासानी ने दिया इंटरव्यू, अपने किरदार को लेकर बताई यह बात

https://www.instagram.com/p/CJ8d-uWlkoE/?utm_source=ig_web_copy_link

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) का यह वीडियो उनकी मम्मी महीप कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक करीब एक लाख से बी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही फैंस भी शनाया कपूर के डांस को लेकर उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए महीप कपूर ने लिखा, “यह चीज इसने अपने मामा से सीखा है.” शनाया कपूर के डांस वीडियो को लेकर अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर, एक्ट्रेस नीलम कोठारी और कई बॉलीवुड कलाकार भी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

Also read:  नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो की ओर से बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, मंगलवार को सुनवाई

https://www.instagram.com/p/CIYFJvZlj_P/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि इससे पहले भी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अपने डांस वीडियो को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं. कुछ दिनों पहले शनाया की बेली डांस टीचर संजना मुथरेजा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों शानदार अंदाज में बेली डांस करते हुए दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो में भी शनाया का डांस और उनका अंदाज कमाल का लग रहा था. बता दें कि अनन्या पांडे (Ananya Panday) की तरह शनाया ने भी प्रिस्टीजियस ले बॉल डेस डेब्यूटेंट्स पेरिस में डेब्यू किया था. इसके साथ ही शनाया कपूर ने अपनी कजन जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है.

Also read:  ड्रग्स मामला: अब मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह घेरे में, घर पर एनसीबी ने मारा छापा