English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-01-22 112443

कांग्रेस, गोवा विधानसभा चुनाव में शिवसेना के साथ गठबंधन करने को इच्छुक नहीं है. इस मुद्दे पर संजय राउत ने कांग्रेस पर तंज कसा है।

गोवा में कांग्रेस  को गठबंधन के लिए मना रही शिवसेना  के नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत  ने राहुल गांधी  और प्रियंका गांधी वाड्रा  पर तंज कसा है।उन्होंने कहा ‘राहुल और प्रियंका से आत्मविश्वास उधार लना पड़ेगा’

 

राउत ने कहा- ‘राहुल गांधी और प्रियंका जी से मेरी कई बार बात हुई लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा। इतना आत्मविश्वास उनके पास कहां से आ रहा है मुझे ये नहीं समझ आता। अगर ऐसा है तो उनसे आत्मविश्वास उधार लेना पड़ेगा। उन्हें (कांग्रेस) लगता है कि वे अकेले बहुमत के साथ जीत जाएंगे।’

Also read:  राहुल गांधी ने कहा कि PM मोदी सिर्फ प्रवासी मजदूरों को नमन करते हे ,पर उनकी हेल्प नहीं

गोवा में बीजेपी जीती को कांग्रेस जिम्मेदार- राउत
इससे पहले राउत ने कहा था कि अगर गोवा में बीजेपी जीती तो उसकी जिम्मेदार कांग्रेस होगी। राज्यसभा सांसद ने कहा- ‘हमने कांग्रेस के साथ चर्चा की लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला। शिवसेना और राकांपा ने गोवा में महाराष्ट्र की तरह ‘महा विकास अघाड़ी’ बनाने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस नेताओं को लगता है कि वे अपने दम पर बहुमत हासिल कर सकते हैं।’

Also read:  ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे की बीच योगी सरकार शख्त, जारी किए नए दिशानिर्देश

बीते दिनों राउत ने कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की थी।

आप और टीएमसी भी गोवा में लड़ रहे चुनाव
गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस भी मैदान मे हैं। बीते दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अमित पालेकर को आप का सीएम कैंडिडेट घोषित किया है।

Also read:  सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा पर जताई नाराजगी, शिलान्यास को मंजूरी, निर्माण कार्य पर रोक

उधर शिवसेना के अलावा टीएमसी भी गोवा में कांग्रेस से गठबंधन के लिए बात की थी। लोकसभा सांसद और पार्टी नेता महुआ मोइत्रा ने कहा था कि पार्टी ने बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस से बात की थी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

राज्य में 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को परिणाम आएंगे। गोवा में फिलहाल BJP की सरकार है।