English മലയാളം

Blog

Screenshot 2021-12-25 140650

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि जैसे BCCI है वैसे ही AICC मालिक है। जोकि पार्टी के प्रभारी हैं और वह कोच भी हैं लेकिन कप्तान का भी अपना स्थान होता है। इन तीनों के बीच एक विश्वास और समझ का रिश्ता होना चाहिए।

 

उत्तराखंड (Uttarakhand) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assebly Election 2022) के मद्देनजर उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) में चल रहे घमासान के बीच अब सब ठीक होने की बात कही जा रही है। जहां शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस हाई कमान के साथ बैठक करके वापस लौटे पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) के सुर अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी नाराजगी पर क्रिकेट का उदाहरण देते हुए बताया की विश्वास और समझ का रिश्ता होना चाहिए।

Also read:  पड़ोसी देशों से आए लोगों को मिलेगी भारत की नागरिकता, 1955 में बने कानून के तहत मिलेगी नागरिकता

दरअसल, उत्‍तराखंड कांग्रेस संगठन से पूर्व सीएम हरीश की नाराजगी की खबरों के बीच एक बार फिर उन्‍होंने नसीहत देते हुए कहा कि, जैसे BCCI है वैसे ही AICC मालिक है। जोकि पार्टी के प्रभारी हैं और वह कोच भी हैं लेकिन कप्तान का भी अपना स्थान होता है। इन तीनों के बीच एक विश्वास और समझ का रिश्ता होना चाहिए. हालांकि मैंने जो भी कहा वह जीतने के लिए कहा। कभी पीड़ा व्यक्त करना भी पार्टी के लिए लाभदायक होता है।

 

Also read:  सीएम योगी की बहन चलाती है चाय की टपरी, सीएम ने कहा-मैं योगी हूं, मुझे पूरे प्रदेश का ध्यान रखना होता

हरक रावत के इस्तीफे को लेकर पूर्व सीएम ने की टिप्पणी

वहीं, बीजेपी के कैबिनेट मंत्री के इस्तीफे वाली बात पर पूर्व सीएम रावत ने कहा कि मैं नहीं जानता किससे संपर्क किया लेकिन वो कहें कि गलती हुई, मैं डंडा लेकर नहीं बैठा हूँ।

क्रॉस उद्देश्य के लिए खेलेंगे तो मैच हार जाएंगे- रावत

गौरतलब है कि पूर्व सीएम ने कहा, ‘कदम-कदम मिलाए जा कांग्रेस के गीत गाए जा, मैं पहले भी कहता था। फिलहाल अब मैंने इस गीत के साथ बस थोड़ा सा ढोल बजा दिया है। वहीं, कुछ चीजें ऐसी हैं जिसका कोच कनेक्शन जीत के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि मालिक तो AICC है BCCI की तरह, जो प्रभारी है, वह कोच हैं। मगर जो प्लेनिंग कैप्टन है उसकी भी अपनी पॉजिशन है। इस तरीके तीनों के बीच रिश्ता होना चाहिए कॉन्फीडेंस का और समझ का। अगर क्रॉस उद्देश्य के लिए खेलेंगे तो मैच हार जाएंगे।

Also read:  पिछले 15 दिनों ओडिशा में हुई तीसरे रूसी नागरिक की मौत

इस बार उत्‍तराखंड में बीजेपी को जनता करेगी तड़ी पार

बता दें कि पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता हरीश रावत ने कहा है कि, बीजेपी का डबल इंजन शब्द बस दिखावा है। इस दौरान महंगाई का आलम यह है कि पहाड़ों पर जाते-जाते महंगाई और तीखी होती जाती, जिससे हर महिला और परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शिक्षा व्यवस्था भी चौपट कर रखी है। मुझे लगता है कि उत्तराखंड के लोग इस चुनाव में बीजेपी को तड़ी पार कर देंगे।