English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-03-17 100916

भारतीय रेलवे ने यूपी और बिहार वालों को होली की बड़ी सौगात दी है। इसके तहत रेलवे ने इन राज्यों के यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

होली सेलिब्रेट करने के लिए दूरदराज के शहरों में रहकर नौकरी और काम धंधा करने वालों की घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में लोगो को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे लगातार होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है।

इसी कड़ी में रेलवे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दानापुर एवं दुर्ग से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। इन ट्रेनों के चलाए जाने से यूपी और बिहार के यात्रियों को फायदा होगा जो छत्तीसगढ़ एमपी और महाराष्ट्र के इलाकों में रहते हैं।

Also read:  पिछले तीन महीनों में, 836 लोगों को रेजीडेंसी कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था

01015/01016 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन –

गाड़ी संख्या 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 15 और 22 मार्च 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 01016 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल 16 और 23 मार्च को दानापुर से 20.25 बजे खुलकर अगले दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। यह होली स्पेशल डाउन और अप दिशा में दानापुर, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

Also read:  ओमान शारजाह इंटरनेशनल शो जंपिंग चैम्पियनशिप में भाग लेगा

08795/08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल –

ट्रेन संख्या 08795 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 17 मार्च को दुर्ग से 08.50 बजे खुलकर अगले दिन 04.45 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन (08796) पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च को पटना से 07.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

Also read:  नितिश कैबिनेट का बड़ा फैसला, शिक्षकों को मिलेगा बकाया वेतन; अवकाश कैलेंडर-2023 पर भी मुहर

08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल-

गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 16 मार्च को दुर्ग से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08794 पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च को पटना से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह होली स्पेशल रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चाँपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।