English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-08-24 180742

विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम आज अपने पति आदित्य धर व मां अंजली गौतम सहित शादी के बाद पहली बार पहुंची।

 

अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने पति संग माता ज्वाला की यज्ञशाला में विशेष विधिवत मंत्रोउचारन हवन यज्ञ किया यज्ञ समापन पर कन्या पूजन भी किया। यामी गौतम के ज्वालामुखी पहुंचने पर उनके प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। यामी ने बताया कि वह मां ज्वाला के दरबार में बचपन से आती रहती हैं माता का आशीर्वाद उन्हें सदैव प्राप्त हुआ है।

Also read:  ममता का बीजेपी पर वार, बोली-जिस दिन सत्ता से जाएंगे, ED-CBI इनके पीछे पड़ जाएगी

चुनरी देकर के सम्मानित किया

मंदिर अधिकारी विचित्र सिंह ठाकुर ने उन्हें मां ज्वाला की फोटो चुनरी देकर के सम्मानित किया. यामी के अनुसार वे मां ज्वाला के दरबार में बचपन से आती रही हैं। उन्होंने कहा कि आज उनकी बचपन की यादें यहां से जुड़ी हुई हैं। वे अकसर इस यहां पर पहले भी आया करती थीं। यामी गौतम ने माता के दरबार मे कुछ देर रुकी शयन भवन, मोदी भवन,अकबर छत्र व योगिनी कुंड के भी दर्शन किये विधिवत पूजा अर्चना की।

Also read:  PMO की टीम ने किया जोशीमठ का दौरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्तिथि पर निगरानी बनाए हुए