अमेरिका में मास शूटिंग की एक वारदात सामने आ रही है, जिसमें हमलावर ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर कई लोगों की जान ले ली।
तीन लोगों की मौत हमलावर की गोली से हुई, तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस हमले में घटनास्थल पर मौजूद एक सिविलियन ने ही हमलावर को मार गिराया। इस तरह से इस मास शूटिंग में अब तक 4 लोग मारे जा चुके हैं। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने गोलियां चलाने के लिए भीड़भाड़ वाली जगह को चुना।
हमलावर को आम नागरिक ने मार गिराया
ये मास शूटिंग अमेरिका के इंडियाना स्टेट में हुई। जहां ग्रीनवुड पार्क मॉल के फूड कोर्ट में हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग की चपेट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग आ गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वहीं मौजूद एक आम अमेरिकी नागरिक ने तुरंत ही हमलावर को मार गिराया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक हमलावर समेत 4 लोगों की जान जा चुकी थी।
Indiana mass shooting | US: We experienced a mass shooting on Sunday evening at Greenwood Park mall, Indiana. Police are in control of the scene. There's no further threat. 3 are dead while 3 are injured, shooter among the dead: Mayor Mark W Myers
— ANI (@ANI) July 18, 2022
स्थानीय मेयर ने की वीभत्स हमले की पुष्टि
इंडियाना स्टेट के स्थानीय काउंटी के मेयर मार्क डब्ल्यू मायर्स ने बताया कि ये वारदात रविवार की शान को ग्रीनवुक पार्क मॉल में हुई। फिलहाल खतरे का खात्मा हो चुका है। उन्होंने तीन आम नागरिकों के मारे जाने तीन के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की।