English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-22 102321

बीते कुछ दशकों में धरती के तापमान में बढ़ोतरी के कारण पर्यावरण काफी प्रभावित हुआ है और इस कारण से पर्यावरण में काफी बदलाव भी देखे जा रहे हैं।

पूरी दुनिया में तापमान में बढ़ोतरी या भारी बारिश के कारण बाढ़ या रेगिस्तानी इलाकों में बर्फबारी जैसे बदलाव बीते कुछ वर्षों में देखने को मिले हैं। बीते 24 सालों में धरती के पर्यावरण में हुए बड़े बदलाव को गूगल ने एक खास डूडल के जरिए दिखाया है। आज पृथ्वी दिवस 2022 के मौके पर गूगल ने डूडल के जरिए 1986 से 2020 के बीच पर्यावरण में आए बदलाव को दिखाया है। इन बदलाव वाली तस्वीरों को को आप गूगल के होम पेज पर देख सकते हैं।

Also read:  मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी- कोरोना की इस दूसरी लहर को तुरंत रोकना होगा,छोटे शहरों में टेस्टिंग बढ़ाने पर दिया जोर

 

बहुत गंभीर हालत में हमारी धरती

इन तस्वीरों के देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि बीते 24 साल में धरती के पर्यावरण में काफी बदलाव आया है और धरती की हालत बुरे दौर में पहुंच चुकी है। गूगल डूडल में में अफ्रीका के माउंट तंजानिया की फोटो और किलिमंजारो पर ग्लेशियर की एक तस्वीर दिखाई गई है।

हर साल दिसंबर में 24 साल तक किया क्लिक

आपको बता दें कि जिन तस्वीरों के साथ गूगल डूडल बनाया गया है, वे सभी फोटो बीते 24 साल में दिसंबर माह में ही इस सभी स्थानों पर क्लिक की गई है। पूरे विश्व में पर्यावरण को बचाने के अभियान के रूप में 1970 से 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस दौरान पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों के असर को लेकर दुनियाभर में चर्चा की जाती है। गूगल के Earth Day डूडल पर क्लिक करने के बाद आप दुनिया के अलग-अलग स्थानों पर ग्लोबल वार्मिंग के कारण हुए बदलावों की फोटो देख सकते हैं। इसमें माउंट किलिमंजारो तंजानिया (अफ्रीका), सेर्मर्सूक ग्रीनलैंड ग्लेशियर, ग्रेट बैरियर रीफ ऑस्ट्रेलिया, हार्ज़ फॉरेस्ट आइलैंड (जर्मनी) शामिल हैं।

Also read:  पीएम मोदी ने रोमानिया के पीएम को किया फोन, भारतीयों की सुरक्ष‍ित वापसी के लिए उनके उठाए गए कदमों को सराहा

नासा ने भी शेयर की फोटो

Earth Day के मौके पर नासा ने सैटेलाइट इमेज भी शेयर की हैं। Nasa ने अपने ट्वीट में कहा कि इस मौके पर अंतरिक्ष एजेंसी एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन करेगी, जिसमें विशेषज्ञ पर्यावरण के मुद्दे पर अपने विचार शेयर करेंगे।

Also read:  ये सरकार जो कुछ करती है उसपर अब कोई आश्चर्य नहीं- कपिल सिब्बल