English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-07-20 101058

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ जुबानी हमला तेज कर दिया है। इस बार उन्होंने मुसलमानों के मामले पर सपा प्रमुख को निशाने पर लिया है।


सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन से अब बगावती सूर तेज हो गया है। सुभासपा प्रमुख ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के बाद अब एक बार फिर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ जुबानी हमला तेज कर दिया है। इस बार उन्होंने सपा प्रमुख पर मुसलमानों को लेकर निशाने पर लिया है।

Also read:  भाजपा ने विधायकों को पैसा देकर लोकतंत्र को नष्ट करके कर्नाटक में सरकार चोरी की- राहुल गांधी

मीडिया से बात करते हुए सुभासपा प्रमुख ने कहा, “अखिलेश यादव केवल बीजेपी का नाम लेकर जिंदा हैं। वो बीजेपी का भय मुसलमानों को दिखाते हैं और मुसलमान भय के नाते उन्हें वोट देता है। लेकिन अब मुसलमान समझ गया है कि वो वोट लेने के लिए केवल बीजेपी का भय दिखाते हैं। जब मुसलमानों के साथ जुल्म और अत्याचार होता है तो ये नहीं बोलते हैं।”

Also read:  Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के पहले ‍दिन मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया

 

धोखा देने का लगाया आरोप

इस दौरान ओपी राजभर ने कहा, “21 तारीख को गिनती होने दीजिए। वो टिकट देने के नाम पर बुलाते हैं और जब देना होता है तो उन्हें जातीय प्रेम दिखने लगता है। गुड्डू जमाली के साथ क्या हुआ। सहारनपुर में कांग्रेस के नेता इमरान मसूद के साथ ऐसा क्यों हुआ। आपने अगर टिकट देने के लिए बुलाया है तो उसे टिकट दीजिए, हार-जीत तो जनता के हाथ में है लेकिन आप बुलाकर ऐसा नहीं करें। ऐसे हजारों लोगों को आपने धोखा दिया है। जब आप सबको धोखा देते जाओगे तो आपके साथ कौन रहेगा।”

Also read:  जेपी नड्डा का राहुल-प्रियंका पर तंज, कहा- भाई बहन की पार्टी

इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के दौरान सपा में बगावत होने की भी बात कही है। सुभासपा प्रमुख ने कहा है कि वोट की गिनती होने दीजिए, कई विधायकों ने क्रास वोटिंग की है।