English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-27 071033

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी के चित्र छापने की मांग की है।

 

बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि नये नोटों पर एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर और दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छापे जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर हमारे साथ देवी-देवताओं का आशीर्वाद नहीं है तो कई बार प्रयास करने के बाद भी हमारे प्रयास सफल नहीं होते हैं। मैं प्रधानमंत्री (मोदी) से हमारे करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करवाने की अपील करता हूं।’ उन्होंने कहा कि अगर हमारे करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र होंगे तो हमारा देश तरक्की करेगा, मैं इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को एक-दो दिन में पत्र लिखूंगा। मुख्यमंत्री ने इंडोनेशिया का उदाहरण दिया, जो एक मुस्लिम देश है और जिसके करेंसी नोट पर भगवान गणेश का चित्र मौजूद है। उन्होंने सवाल किया, ‘जब इंडोनेशिया ऐसा कर सकता है तो हम क्यों नहीं? नये करेंसी नोटों पर ये चित्र छापे जा सकते हैं।’

Also read:  कतर फाउंडेशन के छात्र, माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के कतरी

भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि देश अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार कमजोर होने के कारण नाजुक स्थिति से गुजर रहा है।

Also read:  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि विकास की मजबूत आधारशिला रखने वाला बजट

हिंदू विरोधी चेहरे को छिपाने की कोशिश : भाजपा

भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की मांग चुनाव से पहले अपनी पार्टी के ‘हिंदू विरोधी कुरूप चेहरे को छिपाने की असफल कोशिश’ है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘कल तक जो लोग दीपावली मनाने पर जेल में डालने की धमकी दे रहे थे, राम मंदिर को नकार रहे थे, कश्मीरी हिन्दुओं का अपमान कर थे, वो आज कलयुग के कालनेमी बनकर राम-राम और लक्ष्मी-गणेश का गान कर रहे हैं, यह यू-टर्न राजनीति की पराकाष्ठा है।’

Also read:  MSC वर्ल्ड यूरोपा दोहा पोर्ट पर आता है