English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 46,790 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75 लाख 97 हजार 63 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 587 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,15,197 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले तीन महीनों में पहली बार संक्रमण के नए मामले सबसे कम आए हैं. 23 जुलाई को देश में 50 हजार से कम (45,720) नए मामले दर्ज किए गए थे. इससे पहले पिछले 2 दिनों से रोजोना कोरोना के मामले 60 हजार से नीचे आ रहे थे. वहीं कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन आठ लाख से नीचे बनी हुई है, ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस वक्त 7,48,538 मामले एक्टिव हैं. एक्टिव केस की संख्या 27 अगस्त के बाद सबसे कम है. अब कुल संक्रमित मामलों के 10% से भी कम एक्टिव मामले बचे हैं. वहीं कोरोना को मात देने वालों की संख्या 67 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 67,33,328 हो गई है.

Also read:  'शिव संवाद यात्रा' में आदित्य ठाकरे ने कहा- जल्द गिर जाएगी शिंदे की सरकार, बागी विधायकों को दिया ''गद्दार'' करार

राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और अब यह 88.63 फीसदी है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.51 फीसदी है. पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे 4.53 प्रतिशत पर आ गया है तो वहीं 9.85 प्रतिशत मरीज एक्टिव स्टेज में हैं. बताते चलें कि देश में कोरोना जांच की संख्या भी 9 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. ICMR के अनुसार पिछले 24 घंटों में 10,32,795 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है तो वहीं अब तक कुल 9,61,16,771 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

Also read:  चुनाव नतीजों के बाद बोले अखिलेश- दिखा दिया बीजेपी की सीटें घटा सकते हैं

राज्यवार आंकड़ों को समझें तो देश में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं. बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 5,984 नए मामले सामने आए हैं जबकि 125 लोगों की मौत हुई है. नए केस के मामलों में केरल दूसरे नंबर पर है, यहां 5,022 नए संक्रमित सामने आए. पांच हजार से ज्यादा मामलों के साथ कर्नाटक तीसरे नंबर पर रहा, यहां 5,018 नए मामले दर्ज किए गए. इसके बाद पश्चिम बंगाल और तमिलनाडू है, जहां क्रमश: 3,992 और 3,536 मामले दर्ज किए गए. मृतकों के मामलों में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां 64 लोगों की मृत्यु इस खतरनाक वायरस की वजह से हुई है. वहीं पश्चिम बंगाल में 63, छत्तीसगढ़ में 56 और तमिलनाडु में 49 लोग पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से काल के गाल में समा गए ह.