English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-02-19 144045

कोरोना के लगातार कम हो रहे मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म करने का फैसला किया गया है।

 

कोरोना के लगातार कम हो रहे मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म करने का फैसला किया गया है। यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से इस संबंध में चिट्ठी भी तमाम अधिकारियों के लिए जारी कर दी गई है।

इस चिट्ठी में कहा गया है कि 19 फरवरी से पूरे उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म करने का फैसला किया गया है। इसी साल जनवरी की शुरुआत में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया था। बाद में पिछले हफ्ते नाइट कर्फ्यू की समयसीमा को कम करते हुए इसे रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर दिया गया था।

Also read:  पीएम ने जिस अटल सुरंग का किया उद्घाटन, वहां से कांग्रेस अध्यक्ष की रखी आधारशिला ''गायब"

पिछले 24 घंटों में, उत्तर प्रदेश में कोविड​​​​-19 के 842 मामले सामने आए। सक्रिय मामलों में पिछले एक सप्ताह में तेजी से कमी आई है और 15,000 से आज घटकर 8,683 रह गए हैं।

Also read:  मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का 84 साल की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया शोक

कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से भारत में साल की शुरुआत में कोविड के मामले बढ़ने लगे थी और महामारी की तीसरी लहर आई थी। अब हालांकि कोविड के मामले यूपी समेत पूरे देश में कम होने लगे हैं। इसी हफ्ते हरियाणा ने भी कोविड प्रतिबंधों को पूरी तरह से हटा लिया था।

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में 22,270 नए कोरोना केस मिले। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,53,739 रह गयी है। यह लगातार 13वां दिन है जब देश में एक लाख से कम केस आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी अपडेट के अनुसार 325 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,11,230 हो गई है।

Also read:  ऑनलाइन रमी खेल में 20 लाख से अधिक रुपये गंवाने के बाद मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने की आत्महत्या

संक्रमण की दैनिक दर 1.80 फीसदी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.50 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,20,37,536 हो गयी है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की 175.03 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।