English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 4.39 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 11.66 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या करीब 80 लाख पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 79,90,322 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 43,893 नए मामले सामने आए हैं.

Also read:  पद्मनाभस्वामी मंदिर के 10 पुजारी कोरोना पॉजिटिव, 15 अक्टूबर तक दर्शन पर लगी रोक

बीते 24 घंटों में 58,439 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 508 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 72,59,509 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,20,010 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या करीब 6 लाख है. यह संख्या 22 अगस्त के बाद पहली बार 7 लाख से नीचे आई है. इस समय देश में 6,10,803 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 90.85 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 4.11 फीसदी है. डेथ रेट 1.5 प्रतिशत है. 27 अक्टूबर को 10,66,786 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 10,54,87,680 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Also read:  Coronavirus India: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30005 नए मामले, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 93 लाख के पार

बता दें कि दुनिया में अमेरिका (Coronavirus in US) के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश है, हालांकि भारत की आबादी को देखते हुए प्रति 10 लाख टेस्ट के हिसाब से टेस्ट की संख्या अभी भी बहुत कम है. कोरोना मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है. पहले पर अमेरिका है. US में अब तक कोरोना के 87,77,038 मामले सामने आए हैं. वहां 50,62,699 एक्टिव केस हैं. अब तक 2,26,673 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस फेहरिस्त में ब्राजील तीसरे नंबर पर है. वहां 54,39,641 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 1,57,946 संक्रमितों की मौत हुई है.

Also read:  मुंबई में दो बदमाशों ने एटीम लूटने के बाद लगाई आग, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार