English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-09-09 070326

ध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे लेकर अभी से राजनीतिक पार्टियां तैयारी कर रही हैं। इस बीच सिवनी जिले से भाजपा विधायक दिनेश राय इन दिनों बाइक पर गांवों का दौरा कर रहे हैं।

 

बीते तीन दिनों से विधायक खुद बाइक चलाते हुए अलग-अलग गांव में पहुंचकर लोगों की समस्या सुन रहे हैं और मौक़े से अधिकारियों को फ़ोन लगाकर निर्देश दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक विधायक दिनेश राय एक दिन में बाइक से 10 से 12 गांवों तक पहुंच रहे हैं और साथ ही गांव के लोगों की मांग पर कहीं सभामंच तो कहीं क़ब्रिस्तान बनाने के लिए विधायक निधि से पैसे देने का ऐलान भी कर रहे हैं।

Also read:  शहरी विकास निकाय चुनावों में राजनीतिक पार्टियों ने झोंकी ताकत, चल रही सियासी हलचल?

ग़ौरतलब है कि हाल ही में हुए ज़िला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित 11 सदस्य जीते थे। वहीं बीजेपी के सिर्फ़ तीन ही प्रत्याशी जीत पाए थे। इसी तरह सिवनी नगर पालिका में भी कांग्रेस अपना अध्यक्ष बनाने में कामयाब हुई। दोनों ही चुनाव में नतीजे बीजेपी के लिए अच्छे नहीं थे, इसलिए माना जा रहा है कि विधायक ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी अभी से शुरू कर दी है।

Also read:  सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस केस से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए याचिका खारिज