अच्छे पार्टनर की तलाश में हर कोई रहता है। सभी चाहते हैं कि वह उस इंसान के साथ रहे जो उसकी जरूरतों को पूरा कर सके। उसे प्यार के साथ-साथ दुनिया का हर सुख दे सके।
कई लोग प्यार के मामले में बहुत ही लकी होते हैं तो कई लोग काफी कोशिशों के बाद भी अपने लिए अच्छे पार्टनर की तलाश नहीं कर पाते। इसके लिए लोग डेटिंग ऐप से लेकर मैट्रीमोनियल साइट्स तक का सहारा लेते हैं। ताकी उन्हें अच्छा पार्टनर मिल सके। लोग आजकल इस मामले के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहे हैं।
ऐसे में एक महिला ने अपनी जरूरतों की लिस्ट बनाई जो उसे अपने पार्टनर से चाहिए था। लेकिन महिला की शर्तों को सुनकर हर कोई भाग जाता है। महिला ने अपने इन शर्तों की लिस्ट को फेसबुक पर शेयर किया। इस लिस्ट में महिला ने बताया कि उसे मर्दों से क्या चाहिए। जिसके बाद लोग महिला की डिमांड्स देखकर हैरान रह गए।
महिला ने डेट पर जाने के लिए रखी ये शर्तें
महिला का नाम जूली है और उसने बताया कि उसके साथ जो भी डेट पर जाना चाहता है तो पहले उसे इन शर्तों को पूरी करनी होगी और मैं डेट के लिए तभी हां बोलूंगी जब मेरे पास वक्त होगा। डेट पर मैं सिर्फ लंच या डिनर कर सकती हूं। अगर आप मेरे साथ सोने के लिए डेट पर आना चाहते हैं तो न आएं। महिला ने डेट पर आने के लिए लोगों से आने-जाने का किराया, कपड़े और बच्चों के लिए भी खाने के रुपए मांगे हैं।
महिला ने लिस्ट में इन शर्तों को रखा है-
- $50 (4159 रुपये) गैस के लिए, अगर वह वापस बिना डेट के लौटना चाहे
- $75-100 (6000-8000 रुपये) बेबीसिटिंग के लिए या फिर दो बच्चों के भी खाने का बिल देना होगा
- $ 100 (8313 रुपये) कपड़ों के लिए जो डेट पर वह पहनकर आएगी
- $100 (8313 रुपये) जूतों के लिए
इन शर्तों को बताने के बाद महिला ने लिखा कि अगर ये आपको ज्यादा लग रहा है तो मैं आपके लिए नहीं हूं और मुझे अकेला छोड़ दीजिए। जूली फिर मजाकिया अंदाज में लिखती है- लेडिज़ लिस्ट में डालने के लिए मैं कुछ भूल तो नहीं रही? इसके बाद महिला ने लिखा- हमारी दूसरी डेट इस पर निर्भर करती है कि आपने सर्व करने वाले को कितनी टिप दी है।
लोग बोले- सिंगल ही रहोगी तुम
महिला की इन अजीबोगरीब डिमांड्स को सुनकर तो लोगों का सिर टकरा गया। कई लोगों ने कहा कि ये पागलपन है। कुछ ने कहा कि ये डेट पर जाना नहीं बल्कि रेड लाइट एरिया से किसी को बुलाने जैसा है। जबकि कुछ लोगों ने लिखा कि अगर मर्द इस तरह की डिमांड्स रखने लगे तो क्या होगा। वहीं, कुछ लोग महिला के साथ खड़े हैं और कह रहे हैं कि जिन्हें ये ऑफर ठीक लगे वह डेट पर जाएं यहां पर कोई किसी को फोर्स नहीं कर रहा है।