English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

Delhi सरकार ने साफ कर दिया है कि राजधानी में अब दोबारा लॉकडाउन (Lock Down) नहीं लगेगा. राजधानी में कोरोना (Covid-19) के मरीजों की संख्या देश में सर्वाधिक स्तर पर पहुंचने के बाद ऐसी अटकलें लगने लगी थीं कि दोबारा लॉकडाउन लगाया जा सकता है. हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain)  ने सोमवार को इन अटकलों पर विराम लगा दिया.जैन का कहना है कि जब लॉकडडाउन किया गया था तो हम सीखने की प्रक्रिया में थे. उस लॉकडाउन से जो सीख मिली, उसका फायदा लेना है, वो मास्क से भी लिया जा सकता है. सबसे कम संक्रमित हॉस्पिटल के स्टाफ के बीच है, क्योंकि वो लोग सुरक्षा ले रहे हैं. इसलिए लॉकडाउन का कोई चांस नहीं है.

Also read:  मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन जल्‍द पकड़ेगी रफ्तार

तीसरी लहर का पीक निकल गया
जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का पीक (सर्वोच्च स्तर) भी पार कर गया है. दिल्ली में पहली लहर जून, दूसरी सितंबर और तीसरी अभी आई थी. तीसरा पीक जा चुका है. पॉजिटिविटी 15 फीसदी आई थी, वो दोबारा नहीं आएगी. आज मैं कह सकता हूं पीक जा चुका है. दिल्ली में एक दिन में 95 मौतों के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में सबसे ज़्यादा टेस्ट हो रहे हैं. इसका पता पॉजिटिव रेट से चल सकता है.

Also read:  'प्रदर्शन खत्म कीजिए, सब मिल-बैठकर बात करेंगे', संसद में किसान आंदोलन पर बोले PM मोदी

मास्क न पहनने वालों पर सख्ती की जाएगी
जैन ने कहा कि मास्क ना लगाने वालों और सोशल डिस्टेंसिग ना करने वालों पर और सख्ती की जाएगी. पिछले दिनों में 45 करोड़ के चालान किए गए हैं. दिल्ली में बाजार बंद करने के सवाल पर जैन ने कहा कि इस बारे में कोई समीक्षा नहीं की गई है. अब फेस्टिवल जा चुके हैं. भीड़ कम हो जाएगी. फिर भी मैं कहूंगा थोड़ा डर रखिये. मास्क ज़रूर लगाएं.

Also read:  कोरोना केसों में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी वाले 19 जिलों में 15 महाराष्ट्र के

छठ पूजा पर सतर्कता बरतना जरूरी
छठ पूजा रोक पर बीजेपी के सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि छठ पूजा में सबको एक साथ तालाब में उतरना होता है. अगर 5 लोग पॉजिटिव हुए तो सब पॉजिटिव हो जाएंगे. इतना बड़ा रिस्क नहीं ले सकते. बीजेपी को हर चीज़ पर सवाल उठाने की आदत है