दिल्ली में प्रताप नगर की एक कपड़ा फैक्टरी में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई है। खबर मिलते ही दमकल की दर्जनभर गाड़ियांं मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस वक्त वहां राहत व बचाव कार्य चल रहा है।
वहीं खबर है कि फैक्टरी से एक शव बरामद किया गया है। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। इस वक्त मौके पर दमकल की 28 गाड़ियां मौजूद हैं और कूलिंग का काम चल रहा है।
Delhi: Fire breaks out at a factory in Pratap Nagar area. Fire tenders present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/R7ZvFXiOcM
— ANI (@ANI) February 27, 2021
फायर ऑफिसर राजिंदर अटवाल ने बताया कि एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक यह आग एलपीजी सिलिंडर के फटने से लगी थी। एक दमकलकर्मी राहत व बचाव कार्य के दौरान जख्मी हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कूलिंग का काम जारी है।
इससे पहले दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया था कि, ‘सब लोग यहां से निकल गए हैं, एक-दो लोगों को हल्की चोट आई, फायर विभाग के एक व्यक्ति को चोट आई है। हमारी गाड़ियां काम कर रही हैं, आग काबू में है।’