English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

नए साल के जश्न के मद्देनजर दिल्ली में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Delhi) लगाने का ऐलान किया गया है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. DDMA ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को देखते हुए नए साल के जश्न को लेकर होने वाली भीड़ के कारण यह आर्डर जारी किया है. इस दौरान पब्लिक प्लेस पर 5 लोगों से ज्यादा भीड़ इकठ्ठी नहीं हो सकती. नए साल के किसी भी जश्न और सेलिब्रेशन या प्रोग्राम की पब्लिक प्लेस पर इजाजत नहीं होगी. लाइसेंसी प्लेस, पब्लिक प्लेस के दायरे में नही आएंगे.

Also read:  सत्येंद्र जैन की याचिका पर HC ने प्रवर्तन निदेशालय से मांगा जवाब, 28 सितम्बर को अगली सुनवाई

दिल्ली ही नहीं बल्कि कई राज्यों में नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाई गई है. कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना के मामले कम हैं और वहां पर जिला प्रशासन को यह फैसला लेने का अधिकार दिया गया है. फिलहाल सभी राज्य कोरोना के मद्देनजर सतर्कता बरत रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह नए साल का जश्न अपने घर पर ही मनाएं.

दिल्ली में कोरोना के मामलों की बात करें तो इसमें लगातार रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिल रही है. 26 मई के बाद एक दिन में सबसे कम नए कोरोना केस बीते दिन दर्ज किए गए. 26 मई को दिल्ली में 412 केस सामने आए थे. जबकि पिछले 24 घंटे में 677 केस सामने आए हैं. इससे कुल मरीजों का आंकड़ा 6,24,795 तक पहुंच गया है.

Also read:  भारत में कोरोना का 1 साल पूरा : केरल में आया था पहला मामला, पिछले 24 घंटों में 13,083 नए केस

दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर एक फीसदी (0.8 फीसदी) से कम हो गई है, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है. राज्य में COVID-19 के सक्रिय मरीज भी 0.93 फीसदी रह गए हैं और यह भी अब तक सबसे कम स्तर का रिकॉर्ड है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 20 मई के बाद सबसे कम रह गए हैं, तब राज्य में कोरोना के 5720 मरीज थे. यानी 7 माह में सबसे कम मरीज उपचाराधीन हैं. दिल्ली में अभी सक्रिय मरीज यानी कोरोना का इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या 5838 रह गई हैं, इनमें से भी करीब 50 फीसदी यानी 2788 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.