English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-05-30 123134

दिल्ली में साक्षी के मर्डर की हॉरर स्टोरी को लोग लव जिहाद बता रहे हैं।

साक्षी की निर्मम हत्या पर हमेशा हिंदू राष्ट्र का झंडा बुलंद करने वाले बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी बयान दिया है। बता दें कि दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में चलती सड़क पर एक सनकी एक नाबालिग हिंदू लड़की पर धारदार चाकू से 21 वार करता है। इतने से भी मन नहीं भरता तो पत्थरों से उस लड़की का सिर कुचल देता है।

Also read:  पहलवानों ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की मांग की

साक्षी के मर्डर पर बागेश्वर बाबा ने क्या कहा

बागेश्वर बाबा ने साक्षी की हत्या पर कहा है कि साक्षी के मर्डर से मैं बहुत दुखी हूं। ये देखकर जिसका खून ना खौले वो जीते जी मर चुका है। बागेश्वर बाबा ने कहा कि लोग हमें कट्टरवादी कहते हैं। लोग हमसे कहते हैं कि हम विवादित बात करते हैं, दंगाइयों की तरह बात करते हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि अपनी बहनों का जब ऐसा हाल देखते हैं तो दुनिया का ऐसा कौनसा भाई होगा जिसका खून ना खौले। और इसको देखकर जिसका खून ना खौले वो जीते जी मर चुका है। इसलिए हम सनातन पर भरोसा करते हैं। इसलिए हम कहते हैं कि हमारा सनातन मारना नहीं सिखाता, बचाना सिखाता है।

Also read:  राष्ट्रपति कोविंद दो कैरिबियाई देशों की यात्रा पर, राष्ट्रपति कोविंद के स्वागत में खास ब्लेजर पहनकर पहुंचे सेंट विंसेंट के प्रधानमंत्री

पुलिस रिमांड में भेजा गया साहिल
बता दें कि आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस बुलंदशहर से दिल्ली ला रही है। उधर साक्षी के माता-पिता बेटी के कत्ल के बाद बेहद परेशान हैं। उन्होंने साहिल को फांसी देने की मांग की है। दिल्ली में आज साक्षी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पिता ने बताया कि वो साहिल को नहीं जानते उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। खबर है कि साक्षी के कातिल साहिल को 2 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। रोहिणी कोर्ट ने साहिल को 2 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है।

Also read:  पीएम के संबोधन के बाद राहुल, गहलोत, केजरीवाल और ठाकरे ने जताई खुशी, कहा- पीएम ने मान ली हमारी मांग