English മലയാളം

Blog

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) की ओर से बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी.गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को अक्‍टूबर 2020 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने शर्तों के साथ जमानत दे दी थी.

Also read:  UAE: 3 महीने के विजिट वीजा की मांग बढ़ी; पात्रता, लागत, आपको क्या जानने की आवश्यकता है

बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस सारंग कोतवाल ने अहम फैसला सुनाते हुए रिया चक्रवर्ती के साथ ही दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को जमानत दे दी थी. अदालत ने कहा था कि रिया की पहली पेशी में भी एनसीबी ने रिमांड नही मांगी थी. इसका मतलब उसने जांच में सहयोग किया था और एजेंसी उसके जवाबों से संतुष्ट थी. गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो यानी NCB ने सुशांत सिंह राजपूत राजपूत के लिए ड्रग्‍स का ‘इंतजाम’ करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत को पिछले साल 14 जून को उनके मुंबई स्थिति निवास पर मृत पाया गया था.