English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-05-09 113121

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान नितीश राणा पर 12 लाख रुपये का मोटा जुर्माना लगा है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 53वें मैच में धीमी गति से ओवर डाले। केकेआर ने तय समय पर अपने 20 ओवर पूरे नहीं किए और इसका खामियाजा कप्‍तान को भुगतना पड़ा है।

आईपीएल की आचार संहिंता के अंतर्गत कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का यह पहला अपराध था और इसके कारण केवल कप्‍तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान नितीश राणा पर धीमी गति से ओवर डालने के लिए जुर्माना लगाया गया है। यह आईपीएल की आचार संहिता के अंतर्गत सीजन में केकेआर का पहला अपराध है, जिसके चलते कप्‍तान नितीश राणा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’

Also read:  पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट से शत्रुघ्न सिन्हा लड़ेंगे उप चुनाव

राणा ने खेली कप्‍तानी पारी

बता दें नितीश राणा ने सोमवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए कप्‍तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 38 गेंदों में 6 चौके और एक छक्‍के की मदद से 51 रन बनाए। राणा के अलावा आंद्रे रसेल (42) और रिंकू सिंह (21*) ने उम्‍दा पारियां खेली और केकेआर को 5 विकेट की जीत दिलाई।

Also read:  शिवमोग्गा के भाजपा MLA ने ऐसी धमकी का दावा करते हुए शिकायत दर्ज कराई

बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 179 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। रसेल को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्‍होंने 23 गेंदों में तीन चौके और इतने ही छक्‍के की मदद से 42 रन बनाए।

Also read:  मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी ने किया बड़ा वादा, अगले पांच साल में पांच लाख रोजगार सृजित करेगी सरकार

केकेआर की स्थिति कैसी

कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को पंजाब किंग्‍स पर जीत दर्ज करके आईपीएल 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवां स्‍थान हासिल किया। नितीश राणा के नेतृत्‍व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने अब तक 11 में से पांच मैच जीते हैं। वहीं पंजाब किंग्‍स की यह 11 मैचों में छठी शिकस्‍त रही और शिखर धवन के नेतृत्‍व वाली टीम प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर है।