जम्मू कश्मीर में क्रिसमस और नए साल पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है। IMD के श्रीनगर केंद्र ने बताया कि 25 दिसंबर कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण पूरा उत्तर-पश्चिम भारत शीतलहर की चपेट में है। हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि 5 जनवरी, 2022 तक भारत के अधिकांश हिस्सों में लोगों को शीतलहर से राहत मिल सकेगी। जिसके कारण राजधानी दिल्ली में भी आने वाले कुछ दिनों में बढ़ती ठंड से राहत मिल सकती है। इस बीच शुक्रवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही। जहरीली हवा को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों को छुट्टी के दिनों में घर से कम निकलने की सलाह दी है।
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 ‘गंभीर’ माना जाता है।
हालांकि 5 जनवरी तक तो ठंड से राहत है लेकिन मौसम विभाग का मानना है कि कुछ दिनों बाद शीतलहर के दूसरे दौर की शुरुआत होगी. मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को देश के कुछ राज्यों में बादल छाने की भी आशंका जताई है। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ का असर एक बार फिर से पड़ने के कारण 28, 29 और 30 दिसंबर को झारखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी
वहीं राजधानी के मौसम के मिजाज को लेकर विभाग ने बताया कि शहर में आने वाले दिनों में कोहरा छाया रहेगा। आईएमडी के अधिकारियों ने कहा, ‘आगामी दिनों में शहर में मध्यम से कम स्तर पर कोहरा छाए रहने की संभावना है।’अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार की सुबह सर्द रही और न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है।
जम्मू कश्मीर में हो सकती है बर्फबारी
जम्मू कश्मीर में क्रिसमस और नए साल पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है। IMD के श्रीनगर केंद्र ने बताया कि 25 दिसंबर यानी आज कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है लेकिन कल यानी 26 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल से तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज किए जाने की संभावना है, जिसके चलते आम जनता को कड़ाके की सर्दी से राहत मिलेगी।