नई दिल्ली:
Pakistan vs South Africa 1st Test: कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान के लिए पहला ही टेस्ट मैच खेल रहे नौमन अली (Nauman Ali) ने दूसरी पारी में मेहमान टीम को हत्थे से उखाड़ दिया. इस लेफ्ट आर्म स्पिनर (Nauman Ali) अपने से कहीं अनुभवी मेहमान बल्लेबाजों के दांत खट्टे करते हुए पांच विकेट चटकाए. पहली पारी में दो विकेट लेने वाले नौमन अली (Nauman Ali) ने दूसरी पारी में 25.3 ओवर में 8 मेडन रखते हुए 35 रन देकर पांच मेहमान बल्लेबाजों को आउट किया. और इसी के साथ ही नौमन अली (Nauman Ali take five wickets) ने वह कारनामा कर दिखाया जो टेस्ट क्रिकेट में पिछले 71 सालों में कोई दूसरा गेंदबाज नहीं ही कर सका.
? NINE DOWN ?
Nauman has his third wicket of the morning and fourth of the innings as Nortje is dismissed for a duck ?
South Africa 245-9, lead Pakistan by 87 #PAKvSA ?? ??
? Watch ? https://t.co/jv1AXl02xn
? Scorecard ? https://t.co/LEF2aID0Hd— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) January 29, 2021
आपको बता दें कि लेफ्ट-आर्म स्पिनर नौमन अली 34 साल और 114 दिन है और वह टेस्ट क्रिकेट में पिछले 71 सालों में अपने पहले ही टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज स्पिनर बन गए हैं. साथ ही, नौमन अली (Nauman Ali) पिछले 87 साल में यह कारनामा करने पहले पहले स्पिन गेंदबाज हैं.
बता दें कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नौमन अली ने 48 मैचों में 202 विकेट चटकाए हैं और इनमें से उन्होंने करीब पचपन प्रतिशत विकेट पिछले तीन साल में मतलब 32 साल की उम्र में चटकाए हैं. और यह बताता है कि उम्र बढ़ने के साथ ही नौमन अली की गेंदबाजी में कितनी धार आयी है.
Heart filled with joy! ?
Another story of incredible resilience and never-say-die attitude, yes dreams do come true!
Nauman Ali pic.twitter.com/VMMC69fHVr— Emmad Hameed (@Emmad81) January 29, 2021
नौमन अली साल 2018-19 में घरेलू कायद-ए-आजम वनडे कप में अपनी टीम खान रिसर्च लैबोरेटरीज के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे. तब नौमन अली ने 9 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे. वहीं, इसी साल कायद-ए-आजम प्रथम श्रेणी (चार दिनी) क्रिकेट में नौमन ने 8 मैचों में 43 विकेट चटकाकर सेलेक्टरों को अपनी ओर देखने को मजबूर किया था.