भारतीय रेलवे ने प्रीमियम ट्रेनों में लगने वाला सर्विस चार्ज खत्म कर दिया है। अब उन यात्रियों के लिए जो टिकट बुकिंग में खाने का ऑप्शन नहीं सिलेक्ट करते उनको सर्विस चार्ज नहीं देना होगा।
यात्रियों को अब पानी और चाय जैसी सुविधाएं सामान्य कीमत पर मिलेंगी लेकिन नाश्ता और खाना के लिए यात्रियों को अब 50 रुपया ज्यादा देनें पड़ेंगे। रेल मंत्रालय ने इस संबंध में आईआरसीटीसी को एक सर्कुलर जारी किया है। राजधानी, दुरंतो, शताब्दी और वंदे भारत ट्रेनों में टिकट बुकिंग करते समय खाने का ऑप्शन नहीं सिलेक्ट करने पर भी सर्विस चार्ज देना पड़ता था। सर्कुलर के अनुसार, राजधानी, शताब्दी और दुरंतो में सेंकंड और थर्ड एसी में सुबह की चाय का रेट 20 रुपये है जबकि IA/EC में चाय के लिए 35 रुपये चुकाने पड़ेंगे।
वहीं, सेंकंड और थर्ड एसी में नाश्ता के लिए 105 रुपये चुकाने पड़ेंगे। एसी चेयर कार में नाश्ता के लिए 155 रुपये वसूला जाएगा। IA/EC में डिनर और लंच 245 रुपये में मिलेगा जबकि सेकंड एसी, थर्ड एसी 185 रुपये में लंच और डिनर मिलेगा।वहीं, चेयर कार में 235 रुपये देनें पड़ेंगे।
IA/EC में शाम को स्नैक्स के साथ चाय 140 से 180 रुपये में मिलेगी। जबकि सेकंड और थर्ड एसी में 90 रुपये में चाय के साथ स्नैक्स मिलेगा. चेयर कार में सफर करने वालों को इसके लिए 140 रुपये देना पड़ेगा. दुरंतो स्लीपर क्लास में सुबह की चाय 15 रुपये में मिलेगी। वहीं नाश्ता 90 रुपये में मिलेगा। चेयर कार में सफर करने वालों को 115 रुपये में मिलेगा।