English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में 36,470 नए मामले सामने आए हैं. यह 18 जुलाई के बाद सबसे कम नए मामले हैं. बता दें कि 18 जुलाई को 34,884 नए मामले सामने आए थे. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 79,46,429 पहुंच चुकी है. वहीं बात करें मृतकों की, तो आपकी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 की वजह से 488 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 1,19,502 हो चुकी है.

Also read:  Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: -20 देशों की बैठक की मेजबानी करना पूरे भारत के लिए गौरव का विषय- 20 बैठक के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ कांत

Covid-19 जैसे खतरनाक वायरस को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार  बीते 24 घंटों में 63,842 मरीज़ ठीक हुए हैं और अब तक 72 लाख से ज्यादा (72,01,070) लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. एक्टिव मामले भी 8 अगस्त के बाद सबसे कम हैं. देश में इस वक्त 6,25,857 मामले एक्टिव स्टेज में हैं, यानी कि इनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर यह डॉक्टरों के दिशा-निर्देशों पर होमआइसोलेशन में हैं.

Also read:  शिवराज सिंह चौहान का अनोखा बयान, कर्नाटक को विकास के पथ पर ले जाना है तो उसे  s.m.s. से बचाना

पॉजिटिविटी रेट 4 प्रतिशत के नीचे (3.80%) आ गया है, रिकवरी रेट सुधार के साथ 90 प्रतिशत को पार (90.62%)  कर गया है. मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत पर है तो वहीं एक्टिव मामले 8 प्रतिशत से नीचे (7.87) दर्ज किए गए हैं. ICMR के अनुसार देश में अब तक 10.44 करोड़ (10,44,20,894) लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है. पिछले घंटों में 9,58,116 लोगों के सैंपल जुटाए गए हैं.